बॉलीवुड

शत्रुघन सिन्हा की नाजायज औलाद निकली सोनाक्षी सिन्हा, रीना रॉय की बेटी का मिला था टैग

दोस्तों दबंग गर्ल कहलाने वाली सोनाक्षी सिन्हा सुपरस्टार शत्रुघन सिन्हा की बेटी है उनके 2 जुडवा भाई है लव और कुश. सोनाक्षी को परिवार में सबसे ज्यादा प्यार मिला है लेकिन कुछ साल पहले उनके डेब्यू के बाद कई तरह की खबरे वायरल हो रही थी. जब सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी तब उनकी तुलना रीना रॉय से होने लगी थी. कुछ लोगो ने तो उन्हें रीना रॉय की बेटी कहना भी शुरू कर दिया था. इस सवाल पर खुद रीना रॉय भडक चुकी है. उन्होंने भी मिडिया को बता दिया था कि सोनाक्षी उनकी तरह नही बल्कि अपनी माँ पूनम पर गयी है.

रीना रॉय की कॉपी है सोनाक्षी

दरअसल जब सोनाक्षी बॉलीवुड में आई थी तो वे हुबहू एक्ट्रेस रीना रॉय की कार्बन कॉपी लगी थी. तब लोगो ने उन्हें रीना रॉय की बेटी कहना शुरू कर दिया था. एक जमाना था जब शत्रुघन और रीना रॉय प्यार में दीवाने थे और इसी वजह से सोनाक्षी इस बात से चिढ गयी थी कि वे रीना रॉय जैसी लगती है.

रीना रॉय उस समय की एक्ट्रेस है जब सोशल मिडिया नही था तब काम पाने के लिए एक्ट्रेस को खुद निर्देशक के पास जाना पड़ता था. ऐसे में जब रीना रॉय काम मांगने गयी तो उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था. फिल्मो में आने के लिए उनसे इंटिमेट सीन देने की मांग की गयी थी. हालांकि काम पाने के लिए एक्ट्रेस को हामी भरनी पड़ी थी.

एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे शत्रुघन सिन्हा

इसके बाद रीना रॉय की मुलाकात शत्रुघन सिन्हा से हुई और दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. लेकिन एक वजह से दोनों की शादी नही हो पाई थी. शत्रुघन सिन्हा पहले से शादीशुदा थे और वे पत्नी को नही छोड़ना चाहते थे. रीना रॉय ने इसके बाद पाकिस्तानी से शादी कर ली और बॉलीवुड छोड़ दिया लेकिन उनकी शादी भी विवादों से भरी रही.

‘कहते है शादी के बाद भी शत्रुघन सिन्हा ही थे जिन्होंने उनका साथ दिया था. जब रीना रॉय के पति ने उन्हें तलाक देने के बाद बेटी को उन्हें देने से इन्कार कर दिया था तब शत्रुघन सिन्हा उनके साथ खड़े थे. बाद में उन्होंने रीना रॉय को उनकी बेटी दिलाई थी. दोनों की भले ही शादी नही हो पाई लेकिन शत्रुघन ने जरूरत पड़ने पर हमेशा रीना रॉय का साथ दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button