बॉलीवुड

बर्मा से भागकर भारत पहुंची थी हेलेन, खाने को भी नही थे पैसे एक फिल्म ने बदल दी जिन्दगी

दोस्तों बॉलीवुड की डांसर हेलेन जिनका 80 के दशक में हर कोई दीवाना था आज वे सलमान खान के परिवार का अहम हिस्सा बन चुकी है. लेकिन क्या आप जानते है बॉलीवुड में 500 से भी ज्यादा फिल्मो में काम कर चुकी हेलेन की जिन्दगी कितनी दर्दभरी रही है. उन्होंने हमेशा ही अपने चेहरे की मुस्कान से दिल का दर्द छिपाया है. वे एक कमाल की एक्ट्रेस तो थी साथ ही डांसर भी थी. उनका हुस्न और उनकी अदाओं को लोग आजतक भुला नही पाए है. आइये जानते है बॉलीवुड की सबसे हॉट आइटम गर्ल हेलेन की जिन्दगी की वो कहानी जो आपकी आँखे नम कर देगी.

पैदल चलकर पाँव में पड़े छाले

हेलेन का जन्म 1938 में रंगून में हुआ था जब दुसरा विश्वयुद्ध चल रहा था तब हेलेन ने अपने पिता को खो दिया था. पिता के जाने के बाद परिवार की जिम्मेदारी हेलेन पर आ गयी. बर्मा में हेलेन के परिवार को जापानियों से खतरा था ऐसे में वे अपने पुरे परिवार के साथ असम से डिब्रूगढ़ के लिए पैदल ही चल पड़ा था. दुश्मनों से बचते हुए वे बर्मा के खतरनाक जंगलो से भाग रहे थे. उस समय उनके पास रहने को कोई जगह नही थी और न ही खाने को पैसे थे. रास्ते में उन्हें जो भी मिला उन्होंने उसी से गुजारा करना शुरू कर दिया था.

खाने को नही थे पैसे

एक समय तो ऐसा आया कि हेलेन के परिवार ने हर कहीं रात बिताना शुरू कर दी थी. हेलेन के परिवार के पैरो में छाले पड़ चुके थे उनकी ऐसी हालत देखकर ब्रिटिश जवानो को भी तरस आने लगा था. उनके साथ चलते चलते कुछ लोगो ने तो अपनी जान तक गंवा दी थी. हेलेन तब काफी छोटी थी और उनकी माँ प्रेगनेंट थी. हेलेन चाहकर भी कुछ नही कर पा रही थी और ऐसे में उनकी माँ का गर्भपात हो गया था. हेलेन का भाई बीमार हो गया था और हेलेन और उनकी माँ दोनों हड्डियों का ढांचा बनकर रह गयी थी.

ऐसे मिला फिल्मो में काम

पूरा परिवार डिब्रूगढ पहुंचा तो उनका अस्पताल में इलाज शुरू हुआ जिसमे उनकी माँ और वो तो बच गयी लेकिन भाई गुजर गया. हेलेन की माँ की हालत देखकर किसी व्यक्ति को उनपर दया आई और उन्होंने वहीँ पर उन्हें अस्पताल में नर्स की नौकरी दिला दी थी. नर्स बनकर उन्हें ऐसे लोगो का इलाज करना पड़ता था जिन्हें कई तरह की गम्भीर बीमारियाँ होती थी लेकिन उनके पास कोई दुसरा रास्ता भी नही था. माँ की हालत देखकर हेलेन ने फिल्मो में काम करने की सोची और वे हर दिन कई किलोमीटर तक चलकर प्रोड्यूसर के यहाँ जाती थी काम मांगने के लिए.

तब हेलेन की मुलाक़ात एक कुक्कू नाम की एक्ट्रेस से हुई जिसने उन्हें फिल्मो में ग्रुप डांसर की नौकरी दिलाने में मदद की थी. फिर क्या था हर किसी का ध्यान केवल हेलेन पर जाने लगा और उन्हें फिर फिल्म में सोलो डांस का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने जो तरक्की करना शुरू किया तो हेलेन ने पिछली जिन्दगी को मुडकर नही देखा. लोग उनके डांस के इतने दीवाने थे कि उन्होंने सिनेमा हॉल में सिक्को की बरसात करनी शुरू कर दी थी. इसके बाद हेलेन ने सलीम खान से शादी कर ली जोकि सलमान खान के पिता है आज हेलेन इसी परिवार में खुशहाल जिन्दगी बिता रही है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button