देश विदेश

320 रूपये तक जायेंगे इंडियन होटल्स के शेयर, टाटा ग्रुप को लेकर आई नई खबर सामने

दोस्तों हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे कहा जा रहा है कि होटल्स के शेयर 260 से 275 रूपये तक के लेवल तक जाने वाले है. इसके बाद ये शेयर 275 से सीधा 320 तक भी जा सकते है. आपको बता दें कि दिग्गज इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद एक कम्पनी के शेयर में हैरान करने वाला उछाल आया है जिसकी खबरे अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. कम्पनी का नाम इंडियन होटल्स है और इसमें अप्रैल 2022 में इसके शेयर में 268 रूपये तक पहुँच गये थे. वहन अब इन शेरो में करीब 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

टाटा ग्रुप का ऐलान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होटल्स के शेयरों को ऐड करने की सलाह अब स्टॉक मार्किट एक्सपर्ट ने दे डाली है. जिन्होंने कहा है होस्पिटैलिटी स्टॉक का इमिडियेट सपोर्ट 200 से 205 रूपये के लेवल पर पहुँच गया है. जबकि 174 वाले लेवल का अभी भी मजबूत सपोर्ट है.

इस बारे में अब IIFL के वाइस प्रेजिडेंट का कहना है कि ये अभी करेक्शन और प्रॉफिट बुकिंग है जबकि इंडियन होटल्स कपनी के शेयरों का ट्रेंड और साइकल पोजिटिव है. इसमें आगे और ज्यादा तेजी देखने को मिलने वाली है जिसमे नये इन्वेस्टर को 215 रूपये तक लेवल अच्छा बाइंग जोंन हो सकता है.

पति पत्नी दोनों पार्टनर

खबरों की माने तो इसमें कम्पनी ने फाईनेंशियल इयर 2022 की चौथी तिमाही के दौरान 42 % की रेवेन्यु ग्रोथ हासिल की है और जिसका एडजस्टेड प्रॉफिट 58 करोड़ रूपये रहा है. जबकि पिछले वित् में कम्पनी को भारी नुकसान हुआ था और उन्हें उसमे 117 करोड़ का नुक्सान झेलना पड़ा था.

अब इंडियन होटल्स 60 होटल्स खोल रही है जिसमे 7500 से ज्यादा कमरे रहने वाले है और इस कम्पनी के बराबर के हिस्सेदार राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button