कसौटी की प्रेरणा का किरदार निभाकर छलका एरिका का दर्द, काम करने के लिए फायदा उठा रहे लोग
दोस्तों कसौटी जिन्दगी का एकता कपूर पार्ट 2 लेकर आई जिसमे प्रेरणा का किरदार एरिका ने निभाया था. एरिका टीवी की एक जानी मानी एक्ट्रेस है जिन्होंने काफी ज्यादा टीवी सीरियलों में काम किया है. एकता कपूर ने कसौटी जिन्दगी की सीरियल को साल 2000 में बनाया था जिसे घर घर में देखा गया और उसे काफी ज्यादा पसंद भी किया गया. वहीँ इसके बाद जब सीरियल का पार्ट 2 बना तो एरिका की कहानी को लोगो ने इतना ज्यादा पसंद नही किया जितना कि श्वेता तिवारी की कहानी को किया गया था. एकता कपूर को शो बंद करना पड़ा और एरिका के हाथ से काम चला गया.
रोल पाने के लिए करना पड़ेगा गंदा काम
वहीँ इस सीरियल में काम करने के बाद एरिका को कोई दुसरा काम नही मिला. एरिका ने टीवी छोडकर OTT प्लेटफार्म की तरफ जाने का सोचा लेकिन इसमें भी उन्हें मुसीबत आ गयी. दरअसल OTT प्लेटफार्म पर बनने वाली वेबसीरिज में बोल्ड सीन देने की मांग सबसे ज्यादा की जाती है.
एरिका वेबसीरिज में काम तो करना चाहती थी लेकिन वे बोल्ड सीन और इंटिमेट सीन से दूर रहना पसंद करती है. इसी वजह से उन्हें काम नही मिला. आजकल फैन्स भी उन्ही वेबसीरिज को ज्यादा देखते है जिसमे उन्हें बढिया मसाला दिखाई दे और इसी वजह से बोल्ड सीन की मांग अब पहले से ज्यादा बढ़ गयी है.
इंटिमेट सीन देने से किया इनकार
OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली वेबसीरिज में गाली गलौच के साथ साथ अपशब्दों का इस्तेमाल भी होने लगा है. एरिका काफी समय से बेरोजगार बैठी है उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा वे काम करना चाहती है लेकिन वेबसीरीज के लिए उन्हें बोल्ड सीन देने पड़ेंगे.
हालांकि OTT प्लेटफार्म से एरिका को कई ऑफ़र आ चुके है लेकिन वे केवल उसी में काम करना चाहती है जो उन्हें सही लगेगा. उन्होंने बताया अभी तो उन्हें जितने भी रोल ऑफ़र हुए है उसमे काफी ज्यादा इंटिमेट सीन की मांग की गयी है. उन्होंने बताया भले ही लोग बोल्ड सीन देते है लेकिन वे ये काम नही कर सकती है.