मुस्लिम लडकी के प्यार में पागल थे शिवम दुबे, कुछ ऐसी है भारतीय ऑल राउंडर की लव स्टोरी
दोस्तों अक्सर हम सुनते आते है कि जब प्यार होता है तो सामने वाले के अलावा हमे कुछ और दिखाई नही देता है. हमारा पार्टनर किस जाति व् धर्म का है ये उस वक्त मायने नही रखता. तब तो मायने रखता है वो है बस उसे देखते जाए जिसने हमारा दिल चुरा लिया है. कुछ ऐसा ही भारतीय ऑल राउंडर शिवम दुबे के साथ भी हुआ था जब उन्होंने अंजुम खान को पहली बार देखा था. आपने लव स्टोरी तो कई देखी होगी लेकिन शिवम दुबे की प्रेम कहानी की बात ही कुछ और है. तो आइये जानते है एक ऐसी प्रेम कहानी के बारे में जिसमे 2 धर्मो के लोग एक हो गये और उन्होंने शादी कर एक मिसाल कायम की है.
2 तरह से की थी शादी
साल 2021 में शिवम दुबे ने अंजुम खान से शादी करके पूरी दुनिया को बता दिया कि प्यार से बढकर कुछ नही होता है. इनकी शादी मुंबई में हुई थी और इनकी शादी की तस्वीरे आपको इन्टरनेट पर आसानी से मिल जाएगी. वहीं शिवम दुबे ने भी अपनी और पत्नी की कई तस्वीरे सोशल मिडिया पर शेयर की है.
उन्होंने इन फोटो के साथ एक प्यारा सा पोस्ट लिखते हुए कैप्शन दिया है. जिसमे वे लिखते है “हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था, अब हमेशा के लिए हमारी जिन्दगी शुरू होती है “. इनकी प्रेम कहानी की तरह इनकी शादी भी अलग थी क्यंकि शिवम दुबे और अंजुम की शादी हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मो के रीतिरिवाजों से हुई थी.
बेहद अलग है प्रेम कहानी
अंजुम उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी से फाइन आर्ट में ग्रेजुएशन किया है. अंजुम को मॉडलिंग और एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक है. बात करे अगर इनकी प्रेम कहानी की तो दोनों ने 1 साल एक दुसरे को डेट किया और किसी को भी इसकी भनक तक लगने नही दी थी .
शिवम दुबे और अंजुम दोनों इस साल एक बच्चे के माता पिता बने है. फिलहाल इन दिनों शिवम दुबे और अंजुम की शादी की कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है जिन्हें फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. इन तस्वीरों में अंजुम एक हिन्दू दुल्हन बनी हुई है और साडी में वे बहुत ज्यादा खुबसूरत लग रही है. उन्होंने अपने हाथो में लाल रंग का चुडा भी पहना है.