लाइफस्टाइल

सिद्धू मुसेवाला हत्याकाण्ड में हुआ नया खुलासा, राजस्थान से आई गाडी और हरियाणा से बदमाश

दोस्तों 28 मई का वो दिन जब हत्यारों ने बेरहमी से पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या कर दी थी उसे कोई जिन्दगी भर भुला नही पायेगा. सिद्धू मुसेवाला की हत्या की साजिश काफी पहले बना ली गयी थी और इसे अंजाम तब दिया गया जब सिंगर की सिक्योरिटी हटाई गयी. सिद्धू मुसेवाला की मौत से हर कोई रो उठा है और अब उनके लिए इंसाफ की मांग लोग कर रहे है. वहीँ सिद्धू की हत्या में रोजाना नये नये खुलासे हो रहे है जिसमे अब एक आरोपी को हरियाणा के फतेहाबाद से पकड़ा गया है. इस आरोपी का नाम भी सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में दर्ज है.

राजस्थान से आई थी बोलेरो

आरोपी का नाम देवेन्द्र है जिसे लोग काला कहकर पुकारते है. काला का नाम वैसे हत्याकांड में तो नही है लेकिन इसने सिद्धू को मारने वाले 2 आरोपियों को छिपाने में मदद की है. उन दो आरोपियों में चरणजीत और केशव शामिल है. अभी तक जो सच्चाई सामने आई है उसके मुताबिक़ कहा गया है कि राजस्थान से बोलेरो गाडी आई थी जिसे नसीब खान ने लाया था.

नसीब खान ने गाडी को फतेहाबाद में चरणजीत को गाडी दे दी थी. इसके बाद चरणजीत ने गाडी में केशव, प्रियव्रत फौजी और अंकित जांटी को बिठाया था. ये सभी गाड़ी लेकर 25 मई को सेरसा से निकले थे. इसी दिन सुबह 7 बजे गाडी में ये चारो बैठे थे और इन्होने बिसला पम्प से गाडी में तेल भरवाया था.

CCTV कैमरे में दिखाई दिए चारो आरोपी

पेट्रोल पम्प का CCTV फुटेज में भी बोलेरो गाडी में 4 लोगो को बैठा हुआ देखा गया है. CCTV के मुताबिक गाडी से पहले 3 लोग पेट्रोल पम्प पर उतरते है और फिर उन्होंने गाडी में 2055 का तेल डलवाया था. गाडी से बाहर निकले तीनो लडके चुपचाप खड़े थे कोई किसी से बात नही कर रहा था.

पेट्रोल पम्प कर्मी सतबीर जिसने बोलेरो गाडी में तेल भरा था उसने बताया कि वे लोग तेल भरने के लिए हरयाणवी भाषा में बात कर रहे थे. फिलहाल पुलिस देवेन्द्र से पूछताछ कर रही है. वहीँ सिद्धू मुसेवाला की मौत को 8 दिन हो गये है लेकिन इसका खुलासा अबतक नही हो पाया है. रोजाना पुलिस के हाथ नये नये सबूत लग रहे है जो केस को घुमा रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button