अर्जुन कपूर ने माँगा मलाइका से ख़ास गिफ्ट, टर्की में अकेले छुट्टियां बिता रही एक्ट्रेस
दोस्तों बॉलीवुड का क्यूट कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा दोनों की लव स्टोरी जग जाहिर है . दोनों अक्सर साथ में देखे जाते है लेकिन इस समय मलाइका अर्जुन कपूर को छोडकर कहीं और ही मस्ती कर रही है. दरअसल मलाइका टर्की में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है. हालांकि इस समय एक्ट्रेस अकेले ही इंजॉय कर रही है. उन्होंने सोशल मिडिया पर कई विडियो और फोटो शेयर किये है जिसमे उन्हें टर्की की सडको पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. मलाइका की याद में अर्जुन घर पर उदास हो रहे है और उन्होंने एक्ट्रेस से एक प्यारी सी डिमांड कर दी है.
चटपटी चटनी के बहाने याद आई मलाइका
अर्जुन ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली है जिसमे वे मोमोज खाते दिख रहे है. उनकी प्लेट में मोमोज के साथ चटनी भी है लेकिन उन्होंने फैन्स से पूछा है कि उन्हें कोई अच्छी सी सॉस या फिर चटनी का नाम बताये. अर्जुन के इस सवाल जवाब के सेशन में कई लोगो ने कमेन्ट कर उन्हें चटनी के सुझाव भी दिए है.
एक यूजर ने तो उन्हें मलाइका का नाम लेकर उनके हाथ की चटनी खाने की सलाह दे डाली है. अर्जुन ने भी यूजर के जवाब पर रिप्लाई किया है. उन्होंने कहा आप लोग मलाइका को घर आने के लिए कहिये ताकि वे मेरे लिए चटनी बनाए. अर्जुन ने ये भी लिखा कि मलाइका तो अपने इन्स्टाग्राम पर फोटो डालने में बीजी चल रही है.
अर्जुन ने दिए मजेदार जवाब
अर्जुन कपूर के इस जवाब को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. अर्जुन मलाइका को कितना मिस कर रहे है ये उनकी बाते साफ़ ब्यान करती है. फिलहाल मलाइका अरोड़ा तो टर्की में छुटियाँ बिताने में कुछ ज्यादा ही बीजी हो गयी है. वहीँ अर्जुन कपूर को एक फैन ने रणवीर सिंह की चिन्ग्ज सॉस खाने की सलाह दी है.
एक्टर ने फैन को रिप्लाई किया और बताया कि रणवीर सिंह हॉट है इसलिए उन्हें स्वीट डिश पसंद है लेकिन उन्हें मसालेदार सॉस की जरूरत है. वहीँ कई सारे यूजर्स ने अर्जुन कपूर को कई तरह की चटनियो की रेसिपी बता डाली है. लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने अर्जुन कपूर को मलाइका के हाथ की चटनी खाने की बात कह दी है.