हनीमून को लेकर बोली आलिया भट्ट , पूरा दिन रनबीर कपूर ने नही पहनने दिए कपड़े
दोस्तों बॉलीवुड में ऐसे बहुत कम सितारे है जो बहुत कम समय में सुपरस्टार बन चुके है इसी में एक नाम है आलिया भट्ट का. आलिया भले ही एक स्टार किड्स है लेकिन उन्होंने अपनी पहचान अपनी काबलियत और मेहनत से बनाई है. आलिया ने बहुत कम समय में ही अपनी एक अच्छी खासी पहचान बना ली है. आज उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में होती है. साथ ही आलिया को लगातार फिल्मो में भी काम मिल रहा है. फ़िलहाल आलिया की शादी हो चुकी है और वे अपनी शादी से जुडी बाते फैन्स के साथ शेयर करती दिखाई दे रही है.
शादी के बाद भी काम कर रही आलिया
आलिया शादी के बाद भी अपने काम पर ध्यान दे रही है वहीँ उनके पति रनबीर भी शादी के बाद तुरंत काम पर लौट आये है. आलिया और रनबीर दोनों ही अपनी नई फिल्म ब्रम्हास्त्र के प्रोमोशन में बीजी चल रहे है. बात करे अलग आलिया की फिल्मो की तो उन्होंने उड़ता पंजाब, गली बॉय और गंगू बाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मो में काम किया है.
आलिया फिल्मो के अलावा कई तरह की ऐड में भी काम करती है. हाल ही में उन्होंने एक ऐड में काम किया है जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा खुश हो रहे है. इस ऐड को देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नही कर पा रहे है. ये ऐड उन्होंने टाईटन रागा घड़ी का किया है जिसमे वे काफी ज्यादा खुबसूरत दिखाई दे रही है. इसमें वे दुल्हन बनने वाली है और अपने शादी के जोड़े पर बात करती दिखाई दे रही है.
हनीमून पर कपड़े कौन पहनता है
आलिया अपनी शादी के आउटफिट पर बात करती है तभी उनकी मासी पूछती है तुम हनीमून पर क्या पहनने वाली है. इसपर आलिया जवाब में कहती है हनीमून पर कोई कपड़े पहनता है क्या ? आलिया की बात सुनकर लोगो की हंसी निकल जाती है. आपको बता दें कि आलिया का ये ऐड बोल्डली ब्यूटीफुल के कॉन्सेप्ट पर है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि आलियाक हुड टाईटन रागा की ब्रैंड एम्बेसडर है. इसके अलावा वे हमेशा इस तरह की ऐड करती है जहाँ महिलाओं के खुलकर बोलने का प्रतिनिधित्व किया जाता है. वहीँ लोग रनबीर और आलिया को एक साथ देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है. शादी के बाद ये कपल एक साथ बहुत कम देखा गया है.