देश विदेश

बेड पर बैठी थी दुल्हन तभी दुल्हे के दोस्त ने आकर मना डाली सुहागरात, क्या है पूरा मामला ?

दोस्तों आजतक आपने टेलीविजन और फिल्मो में ऐसी कहानियां देखी होगी जब दुल्हन के कमरे में कोई घुस जाता है और उसके साथ सुहागरात बना लेता है. इसके बाद दुल्हन हंगामा करती है या फिर अपनी जान दे देती है. लेकिन क्या आपने ऐसा कभी रियल लाइफ में सुना है ? आजकल सोशल मिडिया पर ऐसी ऐसी घटनाए सामने आने लगी है जप हमारे होश उड़ा कर रख देती है. ऐसी ही घटना अब सिंगापुर से सुनने को मिली है जहाँ एक दुल्हन के कमरे में दुल्हे का दोस्त घुस गया. इतना ही नही उसने दुल्हन के साथ सुहागरात भी बना डाली और उसके बाद जो हुआ आइये जानते है …

दोस्त की पत्नी से बनाये सम्बन्ध

ये घटना साल 2016 की है जब सिंगापुर में एक करीबी दोस्त ने अपने ही दोस्त की पत्नी के साथ सुहागरात बना डाली. इस दोस्त ने दोस्ती के नाम पर दाग लगा दिया है. दरअसल शादी समाप्त होने के बाद दूल्हा दुल्हन ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की और जब सब नशे में डूब गये तो दूल्हा और दुल्हन अपने कमरे में आराम करने चले गये.

अगली सुबह जब दुल्हन की आँख खुली तो उसके होश उड़ गये क्योंकि उसके बेड पट पति की जगह उसका दोस्त सोया हुआ था. ये देखकर महिला हैरान रह गयी और उसने फौरन पुलिस कंप्लेंट कर दी. महिला ने अपने ब्यान में बताया कि आधी रात को उसे नींद में लगा जैसे कोई उसके प्राइवेट पार्ट और छाती को टच कर रहा है.

पति ने दिया पत्नी को तलाक

महिला को लगा ये उसका पति होगा उसने उसे नहाने को कहा लेकिन वह लगातार उसे छुए जा रहा था. अचानक महिला का ध्यान इस तरफ गया कि उसके पति ने रात में जींस नही पहनी थी फिर ये कौन था जो उसके साथ सोया था. जब उसने देखा कि ये शख्स दुल्हे का दोस्त था तब उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. दुल्हन की बात सुनकर दुल्हे के सामने उस शख्स ने अपनी गलती मान ली.

जैसे ही मामला कोर्ट तक गया शख्स वहां पहुंचकर अपनी बात से मुकर गया. उसने कोर्ट में कहा वह रात को नशे की हालत में था और उसे लगा दुल्हन की जगह उसकी पत्नी है इसलिए उसने पत्नी समझकर उसके साथ गंदा काम किया. इस घटना के बाद ये मामला कोर्ट में 7 साल तक चला लेकिन महिला को उसके पति ने घटना के तुरंत बाद तलाक दे दिया था जबकि रैप करने वाले शख्स को कोई सजा नही मिली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button