आइफा 2022 में कृति सेनन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड, स्ट्रैपलैस गाउन पहनकर लुट ली महफिल
दोस्तों जब भी कोई अवार्ड फंक्शन या फिर बॉलीवुड पार्टी होती है तब हर कोई एक्ट्रेस खुद को अलग दिखाना चाहती है. एक्ट्रेस का एक ही मकसद रहता है वह बाकी एक्ट्रेस से अलग दिखे और सबसे खुबसूरत लगे. इसलिए फंक्शन से 1 महीना पहले ही ये अपने डिजाइनर से कपड़े बनाने को कहने लगती है. हाल ही में आइफा 2022 अवार्ड फंक्शन हुआ है जिसमे बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती का जलबा बिखेरा है. वहीँ कृति सेनन का इस दौरान कमाल का लुक देखने को मिला है. हर किसी की नजरे कृति पर आकर ठहर गयी थी.
कृति ने लुटी पूरी महफ़िल
कृति के ड्रीमी लुक ने लोगो को अपना दीवाना बना दिया था और हर एक शख्स उन्हें मुड मुडकर देखता जा रहा था. कृति उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में आती है जो अपने शाइनिंग लुक से जानी जाती है. उन्होंने बिना किसी गॉड फादर के बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया है और उनकी एक्टिंग की तारीफ़ लोग करते थकते नही है.
वहीँ एक्टिंग के साथ साथ कृति अपने फैशन सेन्स से भी लोगो के बीच चर्चा में रहती आई है. वहीँ आइफा 2022 में कृति के स्टनिंग लुक ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया है. कृति को उनकी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी दिया गया. कृति की कुछ विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिन्हें फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.
फैन ने बरसाया प्यार
कृति ने इस ख़ास मौके पर गोल्डन थाई हाई स्लिट गाउन पहना था जिसमे फेदर का डिजाइन किया गया था. इस ड्रेस में वे काफी ज्यादा प्यारी लग रही थी और उनके आगे कई एक्ट्रेस फीकी नजर आई थी. वहीँ एक्ट्रेस ने न्यूड लिपस्टिक और बोल्ड आई मेकअप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया था.
कृति को इस फंक्शन में जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया. उनकी खूबसूरती पर लोग लट्टू हो गये थे और हर कोई उनकी ही तारीफ़ कर रहा है. इतना ही नही कई एक्ट्रेस तो कृति की खूबसूरती और उनका स्टाइल और लुक देखकर जलने भी लगी है. लेकिन फैन्स ने कृति की विडियो और फोटो पर लाइक कमेन्ट की बरसात कर दी है.