पति से पहले बोनी कपूर को भाई मानती थी श्रीदेवी, ऐसे बनी बहन से उनकी पत्नी और सहेली की सौतन
दोस्तों 90 के दशक की खुबसूरत एक्ट्रेस श्री देवी आज हमारे बीच नही है लेकिन ऐसा कोई पल नही होता जब लोग उन्हें याद नही करते है. श्री देवी ने लोगो के दिल में वो छाप छोड़ी है जिसके चलते सदियों तक लोग उन्हें भुला नही पाएंगे. उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढकर एक हिट फिल्मे की थी जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा सफलता हासिल हुई थी. उनकी भोली सी सुरत और प्यारी सी मुस्कान हर किसी को अपना दीवाना बना देती थी. उन्होंने बॉलीवुड के जाने माने एक्टर ऋषि कपूर से लेकर अनिल कपूर जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम किया था. लेकिन आज हम आपको श्री देवी की लव स्टोरी की ऐसी कहानी बताने वाले है जो आपको हैरान करके रख देगी.
अपनी सहेली की सौतन बनी
बहुत कम लोग जानते है कि बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना श्री देवी की अच्छी दोस्त हुआ करती थी. जब श्री देवी बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही थी तब मोना ने उन्हें अपने घर में रहने के लिए कहा था. मोना नही जानती थी जिन्हें वे घर में रख रही है एक दिन वे उनकी ही सौतन बन जाएगी. हालांकि उस समय श्री देवी और मिथुन चकवर्ती के प्यार की खबरे चर्चा में थी.
मिथुन श्री देवी को बहुत ज्यादा प्यार करते थे लेकिन उन्हें श्री देवी और बोनी कपूर को लेकर एक शक भी था जिसके चलते श्री देवी ने बोनी कपूर को राखी तक बाँध दी थी. इस बात का खुलासा खुद मोना ने किया था उन्होंने बताया मिथुन के प्यार में पागल श्री देवी ने उन्हें यकीन दिलाने के लिए बोनी कपूर को राखी बाँधी थी. लेकिन फिर भी श्री देवी और मिथुन की शादी नही हो पाई और एक्टर ने गीता बाली से शादी कर ली.
भाई से पति बने बोनी कपूर
बोनी कपूर पहली नजर में ही श्री देवी को दिल दे बैठे थे और उन्होंने मिस्टर इंडिया फिल्म की रिलीज से पहले ही अपने प्यार का इजहार भी किया था. वहीँ श्री देवी और बोनी कपूर के बीच प्रेम कहानी शुरू हो गयी. इतना ही नही श्री देवी शादी से पहले ही माँ बनने वाली थी और जब ये बात उनकी सहेली व् बोनी कपूर की पत्नी मोना को पता चला तो उनके होश उड़ गये थे.
मोना ने बोनी कपूर से तलाक ले लिया और अपने बच्चो के साथ रहने लगी. साल 1996 में बोनी कपूर ने श्री देवी से शादी कर ली थी जिसके बाद उनके घर जान्हवी पैदा हुई थी. श्री देवी पर लोगो ने कई तरह के आरोप भी लगाये थे यहाँ तक उन्हें अपनी ही सहेली का घर तोड़ने का टैग भी मिल चूका है. इसके बावजूद लोग श्री देवी की काफी ज्यादा इज्जत करते है.