राजपाल यादव का छलका सालो बाद दर्द , बताया कई बार कास्टिंग एजेंसीज ने किया था रिजेक्ट
दोस्तों राजपाल यादव को आज भला कौन पसंद नही करता है. ये ऐसे सितारे है जिन्होंने भले ही अपनी खुद की फिल्म नही की है लेकिन जिस फिल्म में भी काम किया उसे सुपरहिट बना दिया. कई तो ऐसी भी फिल्मे है जो खुद भले ही फ्लॉप रही है लेकिन जिस सीन में राजपाल यादव थे उसे सुपरहिट बना दिया है. यहाँ से इनकी काबलियत का पता चलता है. राजपाल यादव एक बेहतरीन कॉमेडियन है और वे अपनी कॉमेडियन और एक्टिग से फिल्म में चार चाँद लगा देते है. लेकिन इस समय राजपाल ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया है और वे काफी ज्यादा भावुक हो गये है.
काम मांगने पैदल जाते थे राजपाल
अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुए एक्टर ने बताया कि उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में काम पाना इतना आसान नही था. छोटी हाईट के कारण उन्हें कोई काम ही नही देना चाहता था. उन्होंने बताया कि शुरुआत में वे जिस भी कास्टिंग एजेंसीज के पास काम मांगने गये तो वहां अपनी एक फोटो छोडकर आ जाते थे.
उन्होंने बताया आजकल तो सोशल मिडिया का जमाना है जहाँ कोई भी स्टार बन जाता है लेकिन उस समय ऐसा कुछ नही था. वे काम मांगने जाते तो कई लोग उन्हें वादा करके बाद में रिजेक्ट कर देते थे. उन्होंने बताया साल 2000 में वे मुंबई में रोजाना पैदल काम मांगने जाते थे और उन्हें लगता था आज जॉब मिल जाएगी जबकि ऐसा होता नही था.
काम के नाम पर झूठ बोलते थे लोग
2 महीने के बाद जिसे उन्होंने बताया डेढ़ महीने से उन्हें किसी ऑफ़िस से काम के लिए फोन नही आया है. तब उन्हें एहसास हुआ कि जहाँ वे भी काम मांगने गये और उन्होंने अपनी फोटो वहां छोड़ी तो उनमे से किसी ने फोटो देखकर ये नही कहा कि हम आपको काम नही देंगे बल्कि ये कहा वे बतायेंगे. जबकि बाद में किसी ने उन्हें फोन तक नही किया था.
राजपाल यादव समझ गये अब कोई उन्हें बोलेगा कि फोटो छोड़ जाओ हम काम देंगे तो उसका मतलब वो काम नही देगा. उनकी सभी गलत फहमी जल्द ही दूर हो गयी थी और बाद में उन्हें काम मिलना शुरू हो गया. हाल ही में राजपाल यादव को आपने भूल भुलैया 2 में देखा है जिसमे उन्होंने एक बार फिर पंडित का रोल निभाया है.