बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन पृथ्वी राज चौहान फिल्म ने कमाए करोड़ो, कार्तिक आर्यन अभी है आगे
दोस्तों 3 जून को अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान रिलीज हो चुकी है. इसमें अक्षय के साथ मानुषी छिल्लर भी दिखाई दी है. फिल्म काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है और इसे देखने लोगो की भीड़ सिनेमा घरो की तरफ जाने लगी है. लोग हमारे इतिहास को जानने के काफी ज्यादा उत्सुक है जोकि उन्हें इस फिल्म में देखने को मिला है. पृथ्वी राज चौहान हमारे देश के महान योद्धा थे जिन्होंने कभी दुश्मनों के आगे सर नही झुकाया था और ये फिल्म उनकी वीरता की कहानी को दिखा रही है. इसी वजह से लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइड दिखाई दिए है.
पहले दिन कितनी हुई कमाई ?
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर 2 और फिल्मे भी रिलीज हुई है जिनके नाम है विक्रम और मेजर. ये दोनों साऊथ की फिल्मे है जिन्हें भी सुपरहिट बताया जा रहा है. वही अक्षय की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. पहले दिन पृथ्वीराज चौहान फिल्म की कमाई 10.70 करोड़ की हुई है.
हालांकि ये पहले दिन का आंकडा था जबकि अभी शनिवार और रविवार दोनों दिन बाकी है. वहीँ कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया अबतक बॉक्स ऑफिस से हटी नही है और इसने भी शुक्रवार को 2.82 करोड़ की कमाई की है. अब देखना ये होगा कि अक्षय कुमार की फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया को कमाई के मामले में पीछे छोड़ते है या नही.
पूर्व मिस वर्ल्ड भी आई नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वीराज चौहान फिल्म से मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में कदम रखा है. ये उनकी पहली फिल्म है जिसमे उन्होंने संयोगिता का किरदार निभाया है. इस फिल्म में आपको पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की प्रेम कहानी भी देखने को मिलने वाली है.
मानुषी छिल्लर पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी है जिन्हें लोग अब बॉलीवुड में देखने वाले है. फिल्म में पृथ्वी राज चौहान की बहादुरी, वीरता और उनकी प्रेम कहानी दिखाई गयी है. वहीँ इसमें 1191 से 1192 में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच के युद्ध को भी दिखाया गया है. फिल्म में आपको सूपरस्टार संजय दत्त के साथ साथ सोनू सूद, मानव विज और साक्षी तंवर जैसे सितारे भी दिखाई देंगे.