पूरी रात निक जोनस प्रियंका को सोने नही देते, परेशान होकर प्रियंका ने लिया बड़ा फैसला
दोस्तों प्रियंका चोपड़ा एक ऐसा नाम बन चूका जो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी बुलाया जाता है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी खूबसूरती और टेलेंट से हर किसी को हैरान करके रख दिया था. उन्होंने बॉलीवुड में तो नाम कमाया ही साथ ही हॉलीवुड में भी एक ख़ास पहचान बना डाली है. आज प्रियंका की गिनती बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की एक्ट्रेस में होती है. प्रियंका की जिन्दगी में भले ही कितने भी लडके क्यों न आये हो लेकिन उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर ऐसा चुना जिसे देखकर हर किसी की आँखे खुली की खुली रह गयी है. उनके हमसफर एक विदेशी जिनका नाम निक जोन्स है.
पति से परेशान हुई एक्ट्रेस
निक और प्रियंका की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है दोनों की चर्चा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में होती है. दोनों की जोड़ी लोगो को काफी ज्यादा पंसद आती है. इनकी वायरल तस्वीरे लोगो को दीवाना बना देती है. प्रियंका शादी के बाद बहुत ज्यादा खुश है और हाल ही में वे माँ भी बन गयी है. उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया है.
वहीँ इन दिनों प्रियंका पति को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है जिसमे उन्होंने बताया है कि निक उन्हें सारी रात सोने नही देते है. निक उनके साथ जो काम करते है उससे उनकी नींद हराम हो जाती है. प्रियंका की बात सुनकर उनके फैन्स हैरान रह गये है आइये तो जानते है आखिर वो कौन सी वजह है जिसके कारण प्रियंका की नींद उड़ रही है.
निक की वजह से सो नही पाती प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोन्स हॉलीवुड के एक जाने माने सिंगर है जिनकी फैन फोलोइंग काफी ज्यादा है. प्रियंका की शादी के बाद कई लोगो ने इन दोनों को ट्रोल भी किया था जिसकी वजह थी इनकी उम्र का फासला. क्योंकि एक्ट्रेस अपने पति से पुरे 12 साल बड़ी है. हालांकि प्रियंका को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि लोग क्या कहते है.
हाल ही में प्रियंका ने बताया कि वे रातभर निक की वजह से सो नही पाती है. जिसकी वजह है निक की बीमारी. जी हाँ निक जोन्स को शुगर की बीमारी है जिसके चलते वे पूरी रात न खुद सोते है और न उनकी वजह से प्रियंका सो पाती है. एक्ट्रेस पूरी रात उठकर उनका ध्यान रखती है.