म्यूजिक इंडस्ट्री में फिर दिखेगा हनी सिंह का जलवा, 10 गानों के साथ वापसी कर रहे सिंगर
दोस्तों दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने हनी सिंह का नाम या इनका गाना नही सूना होगा. बच्चो से लेकर बडो तक की जुबान पर हनी सिंह के गाने होते है. हनी सिंह ने अपने गानों से म्यूजिक इंडस्ट्री को एक अलग पहचान दिलाई है. लेकिन बीते कई सालो से हनी सिंह का कोई गाना रिलीज नही हुआ है जिसकी वजह से इनके फैन्स कुछ नाराज भी चल रहे है. वहीँ अब हनी सिंह ने फैन को बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया कि वे अपने 10 हिट गानों के साथ वापसी करने वाले है. ये बात हनी सिंह ने IIFA 2022 अवार्ड्स में दुनियाभर के लोगो के सामने कही है.
आइफा अवार्ड्स में जहाँ बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ पहुंची है वहीँ हनी सिंह भी इसमें शामिल हुए है जहाँ उन्होंने अपनी वापसी की बात की है. उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा वे जल्द ही अपने 10 गाने रिलीज करने वाले है. उन्होंने ये भी कहा मैं काफी साल बाद दुबारा इंडस्ट्री में वापसी करने वाला हूँ ऐसे में उनका ये सफर अब और ज्यादा मुश्किल हो गया है.
10 गानों के साथ हनी सिंह की वापसी
हनी सिंह ने कहा वे आइफा में अपने पुराने गाने ही गाने वाले है जिसमे उनका फेवरिट सॉंग लव डोज है. इसके अलावा वे अपने कुछ और फेवरिट गाने लोगो को सुनाने वाले है. हनी सिंह का भले ही कोई गाना रिलीज नही हुआ है लेकिन वे दिव्या खोसला और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने ” डिजाइनर ” का भी हिस्सा बन चुके है.
इसके अलावा हनी सिंह का खुद का नया गाना ” बेबी आई एम इन लव विद ” भी जल्द रिलीज होने वाला है. इस गाने में उनके साथ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी जुड़ना चाहते है. सलमान खान ने बीते दिनों कहा था वे अपने गाने में दिव्या खोसला कुमार को लेना चाहते है. जिसके जवाब में फराह खान ने भी कहा थे वे इस गाने को कोरियोग्राफ करने वाली है.
सलमान खान के साथ दिव्या खोसला आएगी नजर
वहीँ गाने को लेकर हनी सिंह ने कह दिया उनके पास गाना तैयार है. यानी हनी सिंह के गाने में एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार दिखाई देंगी. इस गाने को हनी सिंह आवाज देंगे तो फराह खान गाने को कोरियोग्राफ करेगी. आइफा अवार्ड को सलमान खान होस्ट करने वाले है जोकि 4 जून को शुरू होगा.
इस आइफा अवार्ड्स में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियाँ शामिल होगी वहीँ पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और हनी सिंह भी इसका हिस्सा होंगे. इस फंक्शन में नेहा कक्कड़, ध्वनी भानुशाली जैसे कई सिंगर अपने गाने गायेंगे और वहीँ डांस परफोर्मेंस के लिए कार्तिक आर्यन, दिव्या खोसला और टाइगर श्रौफ़ व् अनन्या पांडे सही कही सेलिब्रिटीज तैयार है.