आश्रम 3 में सोनिया के आगे बबिता पड़ी फीकी, बाबा निराला संग इंटिमेट सीन देकर मचाया धमाल
दोस्तों आश्रम 3 रिलीज हो चूका है और इसे पहले ही दिन लोगो ने देख भी लिया है. फैन्स कबसे इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन खबरों की माने तो लोग इसे लेकर जितना ज्यादा उत्सुक थे उतना कुछ उन्हें देखने को नही मिला है. हालांकि सोनिया और बाबा निराला के इसमें ऐसे कई सीन है जो लोगो को पसंद आये है. एक बार फिर बॉबी देओल ने बाबा निराला की भूमिका निभाकर लोगो का दिल जीत लिया है. आश्रम के 2 पार्ट पहले ही आ चुके है जिन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया था. उसके बाद हर कोई इसके तीसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहा था जोकि अब खत्म हो चूका है.
बॉबी देओल ने बचाई इज्जत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आश्रम 3 के मेकर्स ने इस वेबसीरिज को काफी ज्यादा खींच लिया है. ये वेबसीरिज फ्लॉप रह जाती लेकिन बॉबी देओल ने इसमें अपनी दमदार एक्टिंग से जान डाल दी और आश्रम 3 को बचा लिया है. बॉबी देओल की एक बार धमाकेदार परफोर्मेंस इसमें देखने को मिली है.
पिछले 2 भागो को छोडकर इस बार आश्रम 3 की कहानी काफी ज्यादा बोरिंग है इसमें ऐसी कई चीजे दिखाई गयी है जो आपको फेक लग सकती है. इस वेबसीरिज को ज्यादा हिट बनाने के लिए चीजो को बढ़ा चढाकर दिखाया जा रहा है. इसमें आपको रियल चीजे कम और नकली चीजे ज्यादा दिखाई देने वाली है.
ईशा गुप्ता संग निराला की प्रेम कहानी
जो लोग इस वेबसीरिज का लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे वे अब मायूस हो गये है. क्योंकि जिस मसाले को वे इसमें ढूंढ रहे थे वो तो इसमें उनको मिला ही नही. वहीँ इस वेबसीरिज में बबिता जी का किरदार भी काफी बदला हुआ दिखाया गया है उन्हें राजनीति से जोड़ दिया गया है. उनकी जगह ईशा गुप्ता ने ले ली है.
ईशा गुप्ता आश्रम 3 में ब्रांड मैनेजर बनी है जो अपने फायदे के लिए बाबा के प्यार में पागल होने का नाटक करती है. वहीँ वह बाबा को झूठा वादा करती है कि वे बाबा की इमेज को चमकाएगी. हालांकि भोपा जी को ईशा गुप्ता की बातो पर विशवास नही होता है. पूरी कहानी जानने के लिए आप वेबसीरिज देख सकते है. इसके साथ ही आश्रम 4 भी आपको देखने को मिलेगी हालांकि उसके लिए 2023 का इंतज़ार करना पड़ेगा.