अजय देवगन को छोडकर दूर चली गयी काजोल, साथ ले गयी दोनों बच्चे और एक्टर रह गये अकेले
दोस्तों बॉलीवुड की खुबसूरत जोडियो में एक सबसे पुरानी जोड़ी अजय देवगन और काजोल की है. दोनों को लोग अपना आदर्श भी मानते है और इन दोनों को अक्सर एक साथ में देखा जाता है. अजय और काजोल ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर आजतक दोनों ही बॉलीवुड की शान कहलाते है. इन दोनों के करोड़ो चाहने वाले है जो इनकी एक झलक पाने को बेताब रहते है. अजय और काजोल के 2 बच्चे है जिनका नाम युग और न्यासा है. वहीँ अब खबरे सामने आई है कि काजोल अपने दोनों बच्चो को लेकर विदेश चली गयी है.
विदेश गयी काजोल
काजोल ने बॉलीवुड करियर में कमाल की फिल्मे की है जिन्होंने लोगो को उनका दीवाना बना दिया था. काजोल की एक्टिंग लोगो को काफी ज्यादा पसंद आई है और काजोल ऐसी एक्ट्रेस बनी जिन्होंने दिखाया कि सांवली सुरत होने से कोई फर्क नही पड़ता लोग आपके टेलेंट को पसंद करते है.
एक्ट्रेस ने एक से बढकर एक हिट फिल्मे करके लोगो के दिल में वो छाप छोड़ी है जिसे सालो साल भुलाया नही जायेगा. लेकिन इस समय काजोल फिल्मो को लेकर सुर्खियों में नही है बल्कि वे अजय देवगन को अकेले छोड़ने की वजह से चर्चा में बनी हुई है. काजोल अपने दोनों बच्चो के साथ विदेश चली गयी है. यानी सबकुछ छोड़ छाड़ कर वे विदेश भाग गयी है.
अजय नही थे साथ
इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आई है एक्ट्रेस काजोल की जो अपने पति अजय देवगन को अकेले छोडकर विदेश चली गयी है. फैन्स इस बात से हैरान रह गये कि काजोल अकेले कैसे जा सकती है लेकिन जब उन्हें सच्चाई का पता चला तो वे समझ गये आखिर एक्ट्रेस अजय देवगन को छोडकर क्यों गयी है.
दरअसल काजोल अपने दोनों बच्चो के साथ विदेश में छुटियाँ मनाने गयी है जबकि अजय देवगन उनके साथ नही गये है. अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्मो की शूटिंग में बीजी चल रहे है और इसी वजह से वे परिवार के साथ इस वेकेशन में शामिल नही हो पाए है. काजोल को उनके दोनों बच्चो के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था जहाँ अजय साथ नही थे. इसके बाद से ही इनकी खबरे वायरल होने लग गयी है.