जिस कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड ने दिखाया नेपोटिज्म, अब उन्ही ने लगा दी बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी
दोस्तों इस समय बॉलीवुड काफी पिछड़ा हुआ नजर आ रहा है. एक के बाद एक करके बॉलीवुड की सभी फिल्मे फ्लॉप होती जा रही है वहीँ साऊथ फिल्मे लगातार बॉलीवुड को पीछे छोड़ रही है. जिस तरह से साऊथ फिल्मे अपना कमाल दिखा रही है उससे बॉलीवुड की इज्जत खत्म होती जा रही है. पुष्पा, RRR और KGF 2 ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराते हुए साउथ इंडस्ट्री का नाम रौशन किया है. वहीँ हिंदी फिल्मो में द कश्मीर फाइल्स के बाद कोई दूसरी फिल्म कमाल नही दिखा पाई है. लेकिन इस बीच कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म से कमबैक करके बॉलीवुड की डूबती इज्जत को बचा लिया है.
नेपोटिज्म को दिया कड़ा जवाब
हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हुई है जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया गया है. इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल कर दिया है जिसे बॉलीवुड काफी महीनों से चाहता था. इस फिल्म की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि दुसरे हफ्ते भी इसने जबरदस्त कमाई की है.
इससे पहले अक्षय कुमार की भूल भुलैया आई थी और ये उसका ही सिक्वेल है. हालांकि इसे पहले वाले पार्ट से ज्यादा पसंद किया जा रहा है. कार्तिक आर्यन की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया है. लेकिन ये वही कार्तिक आर्यन है जिन्हें कुछ समय पहले बॉलीवुड से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा था.
कार्तिक ने रखी बॉलीवुड की इज्जत
कार्तिक आर्यन को बीते समय पहले कोई भी फिल्ममेकर अपनी फिल्म में नही लेना चाहता था. यहाँ तक नेपोटिज्म के चलते इनसे सारी फिल्मे छीन ली गयी थी. उस समय कार्तिक आर्यन काफी ज्यादा परेशान हो गये थे लेकिन फैन्स ने उनकी हिम्मत टूटने नही दी क्योंकि वे नही चाहते थे सुशांत राजपूत की तरह कार्तिक आर्यन भी नेपोटिज्म का शिकार हो जाये.
जिन बड़े बड़े सितारों को बॉलीवुड की शान समझा जाता था उन सबकी फिल्मे आई और फ्लॉप हो गयी. इन फ्लॉप फिल्मो में रणवीर सिंह की जयेशभाई, टाइगर श्रौफ़ की हिरोपंती 2, अक्षय कुमार, शहीद कपूर, अमिताभ बच्चन जैसे कई सितारो की फिल्मे थी. ये फिल्मे कब रिलीज हुई किसी को पता भी नही चला. जबकि कार्तिक आर्यन की फिल्म की चर्चा दूनिया भर में हो रही है.