श्रद्धा कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड संग तुर्की में छुटियाँ मना रही सारा अली खान, यूँ दिखाई दिए दोनों
दोस्तों बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान को घुमने फिरने का काफी ज्यादा शौक है और वे लगातार अपनी ट्रिप की फोटो भी शेयर करती रहती है. सारा की फैन फोलोइंग काफी ज्यादा है. सारा ने बॉलीवुड में डेब्यू करके एक अलग पहचान बना ली है लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी करते है. सारा उन स्टार किड्स में से एक है जिन्होंने अपने टेलेंट पर बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया है. इन दिनों सारा तुर्की में छुट्टियाँ मना रही है और उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी घुमने गये थे. सोशल मिडिया पर सारा की अपने दोस्तों संग कुछ तस्वीरे काफी ज्यादा वायरल हो रही है.
दोस्तों संग मस्ती करती दिखी सारा
इससे पहले सारा को करन जौहर की बर्थडे पार्टी में देखा गया था जहाँ उनके ग्लैमर लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. वहीँ अब सारा तुर्की में वेकेशन पर निकली है. सारा अपने दोस्तों के साथ वेकेशन का भरपूर आनन्द लेती दिखाई दे रही है जिसकी उन्होंने कुछ फोटो सोशल मिडिया पर शेयर की है.
सारा कभी मस्जिद जाती है तो कभी समुदंर किनारे के नजारे का मजा लेती दिखाई दे रही है. सारा के साथ उनके दोस्त पार्थ मंगला, तान्या गढवी और रोहन श्रेष्ठ भी वेकेशन पर गये थे. सारा अक्सर अपने भाई इब्राहिम के साथ घुमती दिखाई देती है या फिर कभी वे माँ अमृता सिंह के साथ भी घुमने जाती है लेकिन इस बार उन्होंने अपने दोस्तों को चुना है.
श्रद्धा कपूर के एक्स भी आये नजर
सारा जब मस्जिद में गयी तो उन्होंने सफेद रंग का सलवार सूट पहना था जिसमे उन्होंने काफी ज्यादा तस्वीरे भी क्लिक की है. इन तस्वीरों में उनके साथ सभी दोस्त भी मौजूद है. उनके दोस्तों की लिस्ट में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ भी शामिल थे. हालांकि अब श्रद्धा कपूर के साथ इनका रिश्ता टूट चूका है लेकिन कभी दोनों ने 4 साल एक दुसरे को डेट किया था.
अब सारा अली खान की फोटो पर लोग जमकर प्यार बरसाते दिखाई दिए है जिसमे ज्यादातर लोगो ने कमेन्ट के जरिये उनकी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा ” माशा अल्लाह “. तो वहीँ दुसरे ने कमेन्ट किया “सारा आप बहुत ज्यादा अच्छी लग रही है “. सारा इससे पहले लन्दन गयी थी जहाँ की तस्वीरे भी उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी जिसे भी फैन्स का ढेर सारा प्यार मिला था.