देश विदेश

पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की 30 गोलियां मारकर की हत्या, मौत से पहले हटाई सिक्योरिटी

दोस्तों अबतक की सबसे बड़ी खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. कोई भी इस बात पर यकीन नही कर पा रहा है कि हम सबके फेवरिट सिंगर सिद्धू मुसे वाला अब इस दुनिया में नही रहे. उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जैसे ही लोगो को इस बात की खबर लगी वे उदास हो गये. सिद्धू मुसेवाला की उम्र अभी 28 साल थी. शनिवार को पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार द्वारा इनकी सिक्योरिटी हटा दी गयी जिसके बाद ये दुश्मनों के निशाने पर आ गये और किसी ने मौके का फायदा उठाकर उनको गोली मार दी है.

म्यूजिक के साथ साथ राजनीति से रहा नाता

सिद्धू मुसेवाला एक पंजाबी सिंगर है साथ ही उन्होंने 2022 में मानसा विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. इनका जन्म 17 जून 1993 को मनसा जिले के मूस नाम के एक गाँव में हुआ था. इनका असली नाम सुभदीप सिंह सिद्धू था. इनके पिता पूर्व सेनाधिकारी रह चुके है और उनकी माँ गाँव की सरपंच है.

सिद्धू मुसेवाला ने अपनी पढाई गुरुनानक कॉलेज से लुधियाना से की थी जहाँ से उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी. बचपन से ही उन्होंने गाना गाना शुरू कर दिया था. ग्रेजुएट होने के तुरंत बाद वे कनाडा चले गये थे जहां उन्होंने अपना पहला गाना वैगन रिलीज किया था. 2018 में उन्होंने भारत में पहला लाइव परफोर्मेंस दिया था.

30 गोलियां खाने से हुई हत्या

सिद्धू मुसेवाला को असली पहचान So High गाने से मिली थी जोकि साल 2017 में रिलीज हुआ था. इतना ही नही उन्हें ब्रिट एशिया टीवी म्यूजिक अवार्ड्स से भी नवाजा जा चूका है. सिद्धू मुसेवाला का विवादों से भी गहरा नाता रहा है उनपर आरोप लगे थे कि वे अपने गानों से गन कल्चर को बढ़ावा दे रहे है. उनके कई गानों के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी.

वहीँ उनके गाने जट जियोंने मोड़ दी बंदूक वारगी गाना काफी ज्यादा विवाद में रहा था. इस गाने से लोग काफी ज्यादा भडक गये थे जिसके बाद उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी थी. सिद्धू के चाहने वाले लाखो में है लेकिन अब उनकी मौत ने हर किसी को रुला दिया है. उनकी 30 गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी है हालांकि उनकी मौत की वजह सामने नही आई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button