बिना शादी के माँ बनने वाली है उर्वर्शी रौतेला, बेबी बम्प के साथ शेयर हुई फोटो ने मचाया हंगामा
दोस्तों बॉलीवुड में एक से बढकर एक एक्ट्रेस है और सभी अपनी अपनी खुबसूरती से लाइम लाइट में रहती है. लेकिन उर्वर्शी रौतेला की तो बात ही अलग है. ये अपनी खुबसूरती और स्टाइल से हमेशा लोगो के दिल पर राज करती आई है. उर्वर्शी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती है और ये अपनी एक्टिंग की वजह से भी जानी जाती है. हाल ही में उर्वर्शी की कुछ तस्वीरे सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वे प्रेगनेंट दिखाई दे रही है. उर्वर्शी के बेबी बम्प ने लोगो के होश उड़ा डाले है क्योंकि एक्ट्रेस की अभी तक शादी नही हुई. फिर शादी से पहले उर्वर्शी कैसे प्रेगनेंट हो गयी आइये जानते है क्या है पूरा मामला ?
बेबी बम्प के साथ नजर आई एक्ट्रेस
दरअसल उर्वर्शी की नई फिल्म आने वाली है और इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमे उर्वर्शी बेबी बम्प के साथ दिखाई दी है. उनकी इस नई फिल्म का नाम ” इट्स नॉट यूयर बेबी ” है. उर्वर्शी ने इसमें एक अनाउसमेंट भी किया है.
उर्वर्शी हमेशा ही अपने फैशन स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती है लेकिन इस बार वे अपनी अपकमिंग फिल्म की वजह से चर्चा में है. उर्वर्शी ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमे वे अकेले दिखाई दे रही है इससे ये तो जाहिर हो गया कि फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस ही रहने वाली है.
पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर है फिल्म
वहीँ उनके ओपोजिट कौन सा हीरो होगा इसके बारे में कोई खुलासा नही हुआ है. उर्वर्शी ने वायरल तस्वीर में पिंक कलर की ड्रेस पहनी है जिसमे वे काफी ज्यादा प्यारी नजर आ रही है. हालांकि उनकी उदासी ने लोगो को हैरान कर दिया है. वही पोस्टर में उन्होंने हाथ में पिस्टल भी लिया हुआ है.
उर्वर्शी ने अपनी फिल्म के पोस्टर के साथ एक कैप्शन भी दिया है जिसमे उन्होंने लिखा है ” ये मेरी अगली फिल्म है, शक किलर है और गौसिफ सीरियल किलर आपको बस ये जानने की जरूरत है कि आप कौन है और किसके साथ खड़े रहना है”. उन्होंने बताया कि उनकी ये फिल्म पारिवारिक है और इसमें आपको काफी ज्यादा मनोरंजन भी देखने को मिलने वाला है. यानी फिल्म पूरी कॉमेडी हो सकती है. उर्वेशी ने फैन्स से ये सवाल किया है कि पता करो ये बच्चा किसका है ?