अंगूरी भाभी का हैरान करने वाला खुलासा, कहा एक ही शर्त पर किसी के साथ सो सकती हूँ

दोस्तों टीवी पर ऐसे कई सीरियल आते है जो हमारा खूब मनोरंजन करते है. इनमे से कुछ तो ऐसे है जिसे हम पुरे परिवार के साथ भी देख सकते है. ऐसा ही एक सीरियल है भाभी जी घर पर है. इस शो को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है,. इसमें अंगूरी भाभी की मासूम सुरत और भोली भाली बाते हर किसी का दिल जीत लेती है. टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल भी यही है. इस सीरियल के हर किरदार ने लोगो के दिल में अपनी एक ख़ास जगह बनाई है. अंगूरी भाभी तो हर किसी की फेवरिट है और इस किरदार को शुभांगी अन्ने निभा रही है.
असल जिन्दगी में बेहद बोल्ड है भाभी
अंगूरी भाभी के किरदार में शुभांगी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. टीवी पर सीधी साधी दिखने वाली शुभांगी असल जिन्दगी में काफी ज्यादा बोल्ड है. उनकी बोल्ड तस्वीरे जब पहली बार सामने आई तो लोगो के होश उड़ गये. वे जिस अंगूरी भाभी को टीवी पर देख रहे है उनका ये रूप भी होगा किसी ने सोचा नही थी.
शुभांगी सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और वे लगातार अपनी तस्वीरे और विडियो इन्टरनेट पर शेयर करती रहती है. आये दिन वे अपनी तस्वीरों से खूबसूरती का जलवा बिखेरती है. अब तक तो शुभांगी केवल अपनी हॉट तस्वीरो की वजह से चर्चा में रहती थी लेकिन अब वे अपने ब्यान की वजह से चर्चा में आ गयी है.
जवाब ने जीता लोगो का दिल
इन दिनों अंगूरी भाभी का एक ब्यान काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिनसे हर किसी को हैरान करके रख दिया है. अंगूरी भाभी से जब इन्टरव्यू में इंटिमेट सीन करने के लिए सवाल किया गया तो उनका जवाब सुन फैन काफी ज्यादा खुश हुए. शुभांगी के जवाब ने लोगो का दिल छु लिया है.
अंगूरी भाभी ने जवाब में कहा ” मैं इंटिमेट सीन कर सकती हूँ लेकिन उन्हें ठीक से शूट किया जाना चाहिए ताकि मेरी बेटी जब उन्हें देखे तो समझ जाए मैं क्या कर रही हूँ “. शुभांगी अपनी बेटी से बहुत ज्यादा प्यार करती है और वे नही चाहती उनकी बेटी की नजरो में वे गलत साबित हो.