इस एक्टर के साथ राते हसीन कर चुकी है अमिताभ बच्चन की नातिन, जल्द होगी नव्या की शादी
दोस्तों अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता नंदा से बहुत ज्यादा प्यार करते है. श्वेता अक्सर अपने पुरे परिवार के साथ दिखाई देती है हालंकि वे लाइमलाइट में बहुत कम रहती है इसके बावजूद उनकी तस्वीरे सोशल मिडिया पर वायरल होती रहती है. वहीँ श्वेता की बेटी अपनी माँ से भी ज्यादा सोशल मिडिया पर एक्टिव है. उनकी बेटी का नाम नव्या नंदा है जो अपने बोल्ड लुक की वजह से सुर्खियों में रहती है. नव्या इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही है और दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है. वहीँ दोनों की ऐसी भी कई फोटो वायरल हो जाती है जो फैन्स को हैरान कर देती है.
सिद्धांत के रिएक्शन ने किया हैरान
नव्या नंदा ने भले ही अपने रिलेशनशिप को छिपाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन फैन्स को सब पता चल ही जाता है. उनकी अफेयर की खबरे तब फैलना शुरू हुई जब सिद्धांत ने नव्या की फोटो पर एक कमेन्ट कर दिया. इस कमेन्ट ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
दरअसल नव्या ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में नव्या एक दूकान के साथ खड़ी है. इस फोटो पर सिद्धांत ने चिकन इमोजी शेयर किया है. उनके इमोजी में अंडे से मुर्गा निकल रहा है. सिद्धांत के इस रिएक्शन ने दोनों का रिलेशनशिप पक्का कर दिया है. हालांकि एक्टर ने बाद में सफाई भी दी है.
नव्या को लेकर दी सफाई
जब सिद्धांत संग नव्या के अफेयर की खबरे वायरल होने लगी तो एक्टर ने जवाब दे डाला. उन्होंने बताया नव्या केवल उनकी अच्छी दोस्त है इससे ज्यादा उनके बीच कुछ नही है. नव्या का नाम इससे पहले एक और एक्टर के साथ जुड़ चूका है जोकि जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी है.
दोनों को एक साथ कई बार देखा गया वहीँ नव्या का नाम शाहरुख़ खान के बड़े बेटे आर्यन खान के साथ भी जोड़ा गया है. नव्या को कई बार आर्यन और सुहाना खान के साथ पार्टी करते देखा गया है. वहीँ कुछ एक बार आर्यन और नव्या को भी साथ में देखा गया है. फिलहाल बच्चन परिवार का दामाद कौन बनेगा इसके लिए अभी काफी टाइम है.