करण जौहर की पार्टी में बॉयफ्रेंड अर्स्लान संग पहुंची सुजैन खान, जोड़ी देखकर परेशान हुए लोग
दोस्तों हाल ही में करण जौहर ने एक बड़ी पार्टी दी है जिसमे बॉलीवुड की सभी बड़ी बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई है. इस पार्टी में कुछ अपने पार्टनर्स के साथ आये तो कुछ सितारे अपने बॉयफ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड के साथ दिखाई दिए है. इस पार्टी की अब सोशल मिडिया पर कई विडियो वायरल हो रही है जिनमे से एक है ऋतिक रौशन की एक्स वाइफ सुजैन खान और उनके बॉयफ्रेंड की. सुजैन खान को पहली बार उनके बॉयफ्रेंड संग पार्टी में देखा गया है. वे काफी सालो से अर्स्लान को डेट कर रही है. इस पार्टी में अर्स्लान की एंट्री ने हर किसी को हैरान कर दिया है क्योंकि वे चिंगम चबा रहे थे.
देसी स्टाइल में पहुंचा सुजैन का बॉयफ्रेंड
भले ही करण जौहर की पार्टी में सितारों ने अपने लुक और स्टाइल से सबका ध्यान खींचा है लेकिन हर किसी की नजरे तो ऋतिक रौशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान पर टिक गयी. ये दोनों पहली बार अपने अपने न्यू लव पार्टनर्स के साथ एक ही पार्टी में दिखाई दिए है. सुजैन ने अर्स्लान गोनी के साथ हाथ में हाथ डाले एंट्री की थी.
एंटी के दौरान अर्स्लान का देसी स्टाइल लोगो को पसंद नही आ रहा है. जिस तरह से वे चिंगम चबा रहे है उसे देखकर अब लोगो ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है. यूजर्स ने लिखा – चंपू किस बात का एटीटयूड है ? ऋतिक की एक्स के बॉयफ्रेंड होने का ? कुछ लोग कह रहे है सुजैन खान ने सडकछाप बॉयफ्रेंड बनाया है जो पार्टी में चिंगम चबाये आ रहा है.
लोगो ने यूँ लगाई क्लास
वहीँ एक यूजर्स ने तो ये तक लिख दिया – सुजैन को देखकर तो यही लग रहा है जैसे उसने पार्टी के लिए बॉयफ्रेंड किराया पर लाया हो. वहीँ एक ने अर्स्लान को देहाती बताते हुए कहा – शायद ये इससे पहले कभी ऐसी बड़ी पार्टी में नही गया होगा. इसी तरह हजारो लोगो ने सुजैन खान के बॉयफ्रेंड का मजाक उड़ाया है.
वहीँ ऋतिक रौशन भी पार्टी में अपनी न्यू गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ दिखाई दिए है. दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा प्यारी लग रही थी और दोनों हाथ में हाथ डाले रोमंटिक मूड में नजर आये है.