लाइफस्टाइल

दिल्ली की शादीशुदा औरत ने कुँवारी बताकर फंसाया युवक, शादी करने के बाद दर्ज हुई FIR

दोस्तों आपने ये तो सुना होगा जब प्यार होता है तो लोग जात पात या फिर धर्म कुछ नही देखते है. वहीँ कुछ लोग तो शादीशुदा लोगो से भी प्यार कर बैठते है. लेकिन दिल्ली की एक महिला ने शादीशुदा होने के बावजूद झूठ बोलकर एक युवक को प्यार के जाल में फंसा लिया. उसने पहले खुद को अविवाहित बताया और लडके पर शादी करने का दवाब डाला. जब लड़का नही माना तो महिला ने लडके के पुरे परिवार के खिलाफ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी दे डाली .

कुँवारी बताकर फंसाया युवक

दरअसल ये मामला खेडा का है जहाँ के लोकप्रिय बिहार में रहने वाले युवक ने एक महिला पर आरोप लगाया है. उसने बताया कि दिल्ली के शाहदरा की एक महिला ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया और बाद में शादी करने के लिए धमकी देने लगी. लडके ने बताया महिला शादीशुदा निकली जबकि उसने खुद को कुँवारी बताया था.

महिला ने लडके को अपने परिवार से मिलाया और जोर जबरदस्ती करके लडके से साल 2021 में शादी कर ली. हालंकि महिला के घरवालो ने उसे लडके के साथ जाने नही दिया. उनका कहना था पहले दिल्ली में फ्लैट खरीदो तभी लडकी भेजेंगे. शादी के 3 महीने बाद ही युवक को पता चल गया कि महिला पहले से शादीशुदा है.

झूठ पकड़ा जाने पर दी जान से मारने की धमकी

युवक को जब महिला की सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गये क्योंकि महिला ने अपने पहले पति के खिलाफ दिल्ली में कई मुकद्दमे दर्ज कराए थे और अभी तक उसका तलाक भी नही हुआ है. जब लडके ने महिला के घरवालो से इस बारे में पूछा तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी व् झूठे केस में फंसाने की बात कह डाली.

अबतक युवक महिला को 3 लाख रूपये दे चूका है इसके बाद उसने खोडा थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस महिला उसके भाई बहन और माता पिता सभी के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है और अब इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button