अनुपमा की शादी होते ही शो छोड़ गया मशहूर एक्टर, कहा वापिस नही आउंगा अब मुडकर
दोस्तों इन दिनों टीवी सीरियल पर अनुपमा सीरियल ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा है. ये सीरियल हर किसी को पसंद आ रहा है. इसमें अनुपमा का किरदार रुपाली गांगुली निभा रही है जिनकी एक्टिंग ने सभी का दिल छु लिया है. वहीँ अब इस शो के मशहूर किरदार ने शो को अलविदा कह दिया है. अनुपमा सीरियल में हर एक किरदार ने अहम भूमिका निभाई है और ऐसे में किसी के भी शो से जाने से फैन्स को धक्का तो लगना ही है. फिलहाल इस सितारे ने शो छोड़ने के बाद दुबारा वापसी पर हैरान करने वाला ब्यान भी दे दिया है. आइये जानते है कौन है ये सितारा और क्यों चला गया शो छोडकर ?
शो छोडकर गयी मुक्कू
अनुपमा और अनुज कपाडिया की लव स्टोरी ने हर किसी का दिल जीत लिया है वहीँ अब इनकी शादी भी होने वाली है. लेकिन इस शादी में सबसे अहम किरदार जिसने इस जोड़ी को मिलाने में पूरी जान लगा दी वहीँ इसमें शामिल नही होने वाली है. ये किरदार और कोई नही बल्कि मुक्कू है. जो अब अनुज और अनुपमा की शादी में दिखाई नही देंगी.
मुक्कू का असली नाम अनेरी वजानी है जो अनुपमा और अनुज की शादी से पहले ही USA चली जाएगी. शो में नया ट्विस्ट लाने के लिए और अनुज और अनुपमा की शादी करने के लिए अनेरी को आधे शो से ही जाना था. अनेरी का रोल अब शो में खत्म हो चूका है और इसी वजह से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है.
वापसी पर कही बड़ी बात
वहीँ खबरों की माने तो अनेरी एक बार फिर से शो में वापसी कर सकती है. इस सवाल पर अनेरी ने कहा मुझे इस शो में काम करके बहुत मजा आया और मैंने इस रोल के जरिये काफी कुछ सीखा है. अनेरी ने ये भी कहा अगर राजन शाह उन्हें दोबारा शो में आने के लिए कहेंगे तो वे मना नही करेंगी चूँकि अब उनका रोल खत्म हो गया तो उन्हें नही लगता वे दोबारा शो में लौटेंगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुपमा शो छोड़ने के बाद अनेरी के हाथ में खतरों के खिलाड़ी 12 में जाने का मौका आया है. वे रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में दिखाई देने वाली है. अनेरी की जिन्दगी का ये पहला रियलिटी शो रहने वाला है और वे इसके लिए काफी ज्यादा एक्साईटेड भी है. उन्होंने कहा है मैं इस शो में एंड तक जाना चाहूंगी चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े.