रवीना टंडन ने बताया अपनी जिन्दगी का गंदा सच, कहा भाई के साथ बनाये थे सम्बन्ध और …

दोस्तों बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की जिन्दगी के बारे में लोग बहुत कम जानते है. भले ही लोगो को इनके अफेयर्स के बारे में जानकारी होगी लेकिन इनकी निजी जिन्दगी हमेशा छिपी रही है. लेकिन समय समय पर एक्ट्रेस अपने अतीत को लेकर ऐसी बाते बता देती है जो फैन्स को हैरान कर देती है. अब एक्ट्रेस ने अपनी जिन्दगी को लेकर जो खुलासा किया है उसको लेकर फैन्स का गुस्सा फूट रहा है. रवीना एक मशहूर एक्ट्रेस है और उनके चाहने वाले करोड़ो में है ऐसे में उनके खिलाफ फैन्स कुछ नही सुनना चाहते है और जब रवीना ने एक झूठ से पर्दा उठाया तो फैन्स नाराज हो गये.
भाई के साथ बताया रिश्ता
बॉलीवुड में जब कोई उंचाई पर पहुंचता है तो उसके बारे में तरह तरह की बाते छपना शुरू हो जाती है. ऐसा ही कुछ रवीना के साथ हुआ था जिसमे उनका रिश्ता उनके ही भाई के साथ बता दिया गया था. सालो बाद एक्ट्रेस ने इस झूठ से पर्दा उठाते हुए फैन्स को हकीकत बताई है.
रवीना ने कहा एक मैगज़ीन ने उनके ही भाई को उनका बॉयफ्रेंड लिख दिया था. उसमे लिखा था रवीना घर से बाहर निकलती है तो किसी को अपने घर पर छोड़ जाती है. जबकि एक्ट्रेस ने बताया वे उनके भाई थे जबकि मैगजीन ने उन्हें बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ी थी. उन्होंने बताया मैगजीन ने अपनी पॉपुलैरिटी के लिए झूठी अफवाह फैला दी थी.
एक अफवाह ने उड़ाई रवीना की नींद
मैगजीन में ये भी लिखा था रवीना को कोई लड़का घर छोड़ने आता था. उस समय रवीना काफी परेशान रहने लगी थी यहाँ तक वे ठीक से सो भी नही पाती थी. वे इन झूठी अफवाहों से काफी तंग थी और वे इसका सामना नही कर पा रही थी. रवीना के साथ साथ उनके माता पिता भी मुसीबतों का सामना करने लगे थे.
हालांकि एक्ट्रेस ने मैगजीन का नाम नही बताया लेकिन उन्होंने इतना जरुर कहा है कि इस दुनिया में पता नही कैसे लोग है जो भाई बहन के रिश्ते को ही बदनाम करने पर तुले हुए है. इस मैगजीन ने उनके भाई के साथ सम्बन्ध बनाने की बात भी लिखी थी जिसके बाद एक्ट्रेस कुछ समय सदमे में चली गयी थी. लेकिन बाद में उन्होंने इसे इग्नोर करना शुरू कर दिया और अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ गयी.