बच्चन परिवार के सदस्य का हुआ निधन, अमिताभ बच्चन समेत पुरे परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़

दोस्तों अमिताभ बच्चन को आज भला कौन नही जानता है उन्हें बॉलीवुड का नायक कहा जाता है. बढती उम्र के साथ ये लोगो के और ज्यादा करीब होते जा रहे है. इन्हें बच्चो से लेकर बड़े लोग भी इज्जत देते है और इनका सम्मान करते है. लेकिन हाल ही में अमिताभ बच्चन के परिवार को एक जोरदार झटका लगा है जिससे पूरा परिवार सदमे में आ गया है. ये दुखद खबर अभिषेक बच्चन ने खुद सोशल मिडिया पर लोगो के साथ शेयर कर दी है. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने बताया है कि आज उन्होंने अपने परिवार का एक कीमती सदस्य खो दिया है. यानी उस सदस्य की मौत हो गयी है.
बच्चन परिवार को लगा सदमा
दरअसल मरने वाला शख्स और कोई नही बल्कि कॉस्टयूम डिजाइनर अकबर शाहपुरवाला है. बच्चन परिवार के लिए अकबर शाहपुरवाला और उसका पूरा परिवार काफी ज्यादा मायने रखता है. ऐसे में इनकी अचानक हुई मौत ने पुरे बच्चन परिवार को हिलाकर रख दिया है. अकबर अमिताभ बच्चन के साथ साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कपड़े भी बनवाते थे.
अकबर की मौत की खबर अभिषेक बच्चन ने शेयर की है जिसमे उन्होंने बताया है कि अमिताभ बच्चन हमेशा ही अपने कपड़े अकबर से बनवाते थे और अकबर ने ही अभिषेक बच्चन का पहला सूट बनाया था. अभिषेक बच्चन ने आजतक अकबर द्वारा बनाया गया सूट सम्भाल कर रखा हुआ है.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के रहे करीबी
सोशल मिडिया पर एक लम्बे चौड़े पोस्ट के साथ अभिषेक बच्चन ने कुछ तस्वीरे भी शेयर कर अपने दिल का दर्द ब्यान किया है. उन्होने बताया अकबर के साथ उनका ख़ास रिश्ता था वे उनके लिए केवल एक डिजाइनर ही नही थे बल्कि उनका खुद का परिवार था. ऐसे में आज उन्होंने अपने परिवार का एक अहम सदस्य खो दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अकबर शाहपुर वाला एक मशहूर सूट मेकर रह चुके थे और अभिषेक बच्चन का कहना है हमारे परिवार और मेरी नजर में वे दुनिया के सबसे बेस्ट सूट मेकर है. उन्होंने ये भी कहा है अकबर ने उनके लिए जितने भी सूट तैयार किये है उसमे से एक वे आज रात को पहनने वाले है और उस समय खुद को धन्य महसूस करेंगे.