बेबी बम्प छिपाती नजर आई ऐश्वर्या राय बच्चन, क्या दूसरी बार माँ बनेगी एक्ट्रेस ?
दोस्तों बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही फिल्मो में कम दिखाई देती हो लेकिन आये दिन उनकी कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस कांस फिल्म फेस्टिवल से लौटी है और इसी दौरान उनकी कुछ फोटो और विडियो क्लिक भी की गयी जो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है. इन फोटो में ऐश्वर्या के लुक ने लोगो को हैरान कर दिया है क्योंकि कुछ लोगो का कहना है एक्ट्रेस माँ बनने वाली है. अब फैन्स उनकी फोटो पर कमेन्ट करने लगे है कि वे दूसरी बार माँ बनने वाली है. आइये जानते है पूरी सच्चाई क्या है ?
श्रग से बेबी बम्प छिपाती दिखी एक्ट्रेस
जैसे ही ऐश्वर्या राय कांस फेस्टिवल से वापस लौटकर मुम्बई आई उनकी तस्वीरे वायरल हो गयी. ऐश्वर्या के चाहने वालो की इस दुनिया में कमी नही है और ऐसे में एक्ट्रेस की एक फोटो भी काफी ज्यादा वायरल हो जाती है. मुंबई एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या अकेली नही थी बल्कि उनके साथ पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्यां भी थी.
इस ख़ास मौके पर एक्ट्रेस ने रेड श्रग के साथ ब्लू डेनिम पहनी थी जिसमे वे गजब की खूबसूरत लग रही थी. लेकिन यहाँ एक बात ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया और वो था एक्ट्रेस का खुद को कवर करना. एक्ट्रेस बार बार अपने श्रग से खुद को कवर कर रही थी. उनकी इसी हरकत से फैन्स समझ गये कि वे दूसरी बार माँ बनने वाली है.
यूजर्स ने लगाई कमेन्ट की लाइन
ऐश्वर्या राय की वायरल विडियो देखकर फैन्स उन्हें मुबारक बाद के कमेन्ट करने लगे है. यूजर्स ने एक्ट्रेस की विडियो पर कमेन्ट की लाइन लगा दी है जिसमे एक ने लिखा ” ओह माई गॉड क्या दूसरी बार ये माँ बनने वाली है ? वहीँ एक ने लिखा ” तभी तो अपने श्रग से बार बार बेबी बम्प को छिपा रही है “.
हालांकि बच्चन परिवार ने एक्ट्रेस की दूसरी बार माँ बनने की खबर पर कोई प्रतिकिया नही दी है. लेकिन लोगो का कहना है कि जब ऐश्वर्या पहली बार माँ बनने वाली थी तब भी उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी छिपाई थी और तब भी ठीक आज जैसे ही वे कपड़ो से बेबी बम्प को छिपाती नजर आई है. फिलहाल एक्ट्रेस दूसरी बार माँ बनने वाली है या नही ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.