लॉकअप से बाहर आते ही DJ पर डांस करती नजर आई एक्ट्रेस, अब हुई उप्स मूमेंट का शिकार
दोस्तों हाल ही में कंगना का शो लॉकअप का फिलाने हुआ जिसमे कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी ने अपनी बातो से हर किसी का दिल जीता है. वहीँ लॉकअप से बाहर आने के बाद सभी कैसी इंजॉय करते नजर आये है . वहीँ इसी लॉकअप की एक कैदी ने इतनी ज्यादा ख़ुशी मना ली कि अब वे सोशल मिडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गयी है. इस एक्ट्रेस ने हाल ही में DJ पार्टी में इतना ज्यादा डांस कर लिया कि इनकी इज्जत ही नीलाम हो गयी. अब लोगो ने इन्हें जमकर खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया है. ये एक्ट्रेस और कोई नही बल्कि पूनम पांडे है. आइये जानते है पूरा मामला क्या है ?
ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई एक्ट्रेस
इन दिनों सोशल मिडिया पर पूनम पांडे का एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो को जहाँ कुछ लोग पसंद कर रहे है वहीँ कुछ लोग पूनम पांडे को ट्रोल भी कर रहे है. वायरल विडियो एक पार्टी का है जहाँ एक्ट्रेस काफी ज्यादा जोश में नजर आई है. फिलहाल पूनम के फैन्स इस विडियो को देखकर काफी ज्यादा खुश हो रहे है जबकि अन्य कुछ यूजर्स को एक्ट्रेस का डांस करने का तरीका कुछ ज्यादा पसंद नही आया है.
DJ पर डांस करना पड़ा भारी
पूनम DJ पर जमकर डांस कर रही है और इस दौरान उन्हें सारा खान के एक्स हसबैंड अली मर्चेंट सम्भाल रहे है. बात करे अगर एक्ट्रेस के आउटफिट की तो उन्होंने ब्लैक टॉप और ब्लू जींस को कैरी किया है. लेकिन यहाँ पूनम उप्स मूमेंट का शिकार हो गयी है और जिसे देखकर अब फैन्स काफी ज्यादा गुस्से में है.इस पार्टी में पूनम पांडे के साथ सायशा शिंदे को भी देखा गया है. दोनों का एक विडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे दोनों कैमरा के सामने पोज देती दिखाई दे रही है. इस दौरान पूनम पांडे के साथ साथ सायशा का लुक भी देखने लायक था.