मिर्जापुर के कालीन भैया की नौकरानी के आगे फेल है मलाइका अरोड़ा की हॉटनेस, फोटो देख पागल हो रहे लोग
दोस्तों आपने मिर्जापुर वेबसीरिज तो देखा ही होगा जिसके 2 सीजन ने लोगो का खूब मनोरंजन किया था. इसके हर किरदार ने शो में जान डालकर रख दी थी शायद इसी वजह से लोग मिर्जापुर 3 का बेसब्री इंतज़ार कर रहे है. हाल में खबरे सामने आई है कि जल्द ही मिर्जापुर 3 रिलीज होने वाली है जिसमे एक बार फिर कालीन भैया और गुड्डू भैया आमने सामने होंगे. इस बार मिर्जापुर पहले 2 सीजन से ज्यादा ट्विस्ट लेकर आने वाला है क्योंकि अब चर्चा में कालीन भैया या गुड्डू भैया नही है बल्कि एक नौकरानी है.
चर्चा में कालीन भैया की नौकरानी
इन दिनों सोशल मिडिया पर कालीन भैया के घर में काम करने वाली नौकरानी की चर्चा जोरो शोरो से हो रही है, कालीन भैया की नौकरानी देखने में काफी ज्यादा खुबसूरत है और वही अपने बोल्ड लुक की वजह से भी इंटरनेट का पारा गर्म कर रही है. वेबसीरिज में सीधी साधी नौकरानी की जब हॉट तस्वीरे सोशल मिडिया पर वायरल हुई तो लोग हैरान रह गये.
कालीन भैया की नौकरानी का नाम राधिका है जबकि रियल लाइफ ने इनका नाम प्रशंसा शर्मा है. एक्ट्रेस सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी नई नई तस्वीरे शेयर करती रहती है. प्रशंसा अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती है और अक्सर वे अपमनी फिटनेस से जुडी विडियो और टिप्स फैन्स के साथ शेयर करती है.
हॉटनेस से देती है मलाइका को टक्कर
प्रशंसा के इन्स्टाग्राम पर मिलियन फैन फोलोइंग है और इनके चाहने वाले आये दिन एक्ट्रेस की तस्वीरों का इंतज़ार करते भी दिखाई देते है. इनमे से कुछ तो ऐसे भी है जो इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. प्रशंसा ने वैसे तो कई सारे वेबसीरिज में काम किया है लेकिन इन्हें पहचान मिर्जापुर से मिली है जिसमे इन्होने कालीन भैया की नौकरानी का किरदार निभाया था.
वही अब इनकी वायरल हॉट तस्वीरों ने लोगो के दिल की धडकने बढाकर रख दी है. कुछ लोगो ने तो प्रशंसा की तुलना मलाइका अरोड़ा से भी कर दी है. लोगो का कहना है कि प्रंशसा की हॉटनेस के आगे मलाइका अरोड़ा की हॉटनेस बिलकुल फीकी है. अब मिर्जापुर 3 में राधिका का कौन सा नया रंग आपको देखने को मिलने वाला है उसके लिए अभी थोडा इंतज़ार करने की जरूरत है.