परिवार के खिलाफ जाकर शिल्पा शेट्टी की बहन ने की शादी, जीजा को लेकर कही हैरान करने वाली बात
दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती है लेकिन अब उनकी बहन उनसे ज्यादा सुर्खियाँ बटौर रही है. शिल्पा और शमिता दोनों में एक क्यूट सी बोन्डिंग है और अक्सर दोनों बहनों को एक साथ देखा जाता है. जब राज कुंद्रा जेल गये थे तब लोगो ने शिल्पा को भला बुरा कहना शुरू कर दिया था. तब भी शमिता अपनी बहन के साथ खड़ी थी और लोगो को मुहतोड़ जवाब दे रही थी. वहीँ अब खबरे आ रही है कि शमिता ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली है.आइये जानते है आखिर ऐसा क्या हुआ जो शिल्पा की बहन को लेना पड़ा इतना बड़ा फैसला ?
कुछ ख़ास नही रहा फ़िल्मी करियर
जहाँ शिल्पा ने बॉलीवुड में अपार सफलता हासिल की है और वे आज भी फिल्मो में काम करती दिखाई देती है. वहीँ शिल्पा रियलिटी शो को भी जज करती है जहाँ से उन्हें करोड़ो की कमाई होती है. तो वहीँ उनकी बहन शमिता शेट्टी ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन वे बहन की तरह कुछ ख़ास कमाल नही दिखा पाई और फ्लॉप एक्ट्रेस बनकर रह गयी.
सालो बाद शमिता शेट्टी को बिग बॉस में देखा गया जहाँ उनकी मुलाकात राकेश बापट से हुई जो टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने सितारे है. राकेश और शमिता के बीच दोस्ती हुई और फिर यही दोस्ती प्यार में बदल गयी. दोनों बिग बॉस में काफी ज्यादा नजदीक आ गये थे और राकेश ने उनसे शादी करने की बात भी कह दी थी. इन दोनों की जोड़ी को फैन्स ने भी काफी ज्यादा पसंद किया है और इनपर अपना प्यार लुटाया है.
शमिता कुंद्रा बुलाने पर आया गुस्सा
बिग बॉस से बाहर आते ही शमिता ने राजीव से बात की जहाँ उन्होंने राकेश के प्यार का जिक्र किया था. शमिता ने कहा था राकेश उनसे बहुत प्यार करते है और वे जल्द ही शादी करने वाले है. लेकिन राजीव ने मजाक मजाक में एक्ट्रेस को शमिता शेट्टी की बजाय शमिता कुंद्रा कह दिया था. इस नाम को सुनते ही एक्ट्रेस गुस्सा हो गयी और उन्होंने राजीव को कुंद्रा की जगह शमिता बापट कहने को कहा था.
बिग बॉस में इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी जो अबतक चली जा रही है. हालांकि दोनों ने चोरी छिपे शादी नही की है. लेकिन जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंध सकता है. वहीँ शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और दोनों बच्चो के साथ खुशहाल जिन्दगी बिता रही है. शमिता अपने जीजू को एक दोस्त मानती है जो शमिता का बहुत ख्याल रखते है.