देश विदेश

25 साल की दुल्हन को मिला 60 साल का दुल्हा, बूढ़े दुल्हे को देख रोने लगी लडकी

दोस्तों इस दुनिया में रोजाना कई शादियाँ होती है. हर दिन नये नये शादीशुदा जोड़े की तस्वीरे सोशल मिडिया पर वायरल होती रहती है लेकिन इन दिनों एक ऐसे जोड़े की फोटो वायरल हो गयी जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. आपने ये तो सूना होगा जोडियाँ उपर वाला बनाता है लेकिन इस जोड़ी को देखकर आप कहोगे ये उपर वाले ने कैसे बना दी ? इस अनोखे दुल्हे और दुल्हन का विडियो आपको हैरान कर सकता है. जिसमे दुल्हे की उम्र 60 साल है जबकि दुल्हन की उम्र 25 साल है. जैसे ही दुल्हन ने अपने दुल्हे को देखा तो उसका रिएक्शन कैसा था आइये जानते है …

60 साल की उम्र में दुल्हा बना बुजुर्ग

वायरल विडियो में दुल्हे के रूप में बुजुर्ग को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. जबकि दुल्हन काफी ज्यादा खुबसूरत लग रही है और उसकी उम्र 25 से ज्यादा नही लग रही है. वहीँ दूल्हा 60 साल से उपर का ही लग रहा है. अब इस कपल की शादी क्यों हो रही है इसके बारे में हर कोई जानना चाहता था. दुल्हन जैसे ही अपने दुल्हे को देखती है उसकी हंसी छूट जाती है.

जयमाला के समय जब दूल्हा दुल्हन दोनों स्टेज पर जयमाला डालने के लिए आते है तो उनकी उम्र देखकर वहां खड़े बाराती भी हंसने लगे. दोनों में 35 साल का उम्र का फासला है और इतना ही नही दुल्हा की दाढ़ी भी सफेद हो चुकी है. दुल्हे को देखकर अब लोग सोशल मिडिया पर मजे लेने लगे है. कुछ ने तो कमेन्ट करके बुजर्ग दुल्हे की सफेद दाढ़ी देखकर उसे बाबा जी कह डाला है.

कैमरा देखते ही दुल्हन ने छिपाया चेहरा

सबसे मजेदार रिएक्शन तो तब आया जब कैमरामैन पहुंचा. कैमरामैन ने आते ही दुल्हन की साइड को जैसे ही कैमरा घुमाया तो दुल्हन शरमा गयी. इतना ही नही उसने शरमा कर अपना मुह भी पल्लू में छिपा लिया . इस विडियो को इन्स्टाग्राम पर भूतनी के मीम्स नाम के पेज से शेयर किया है. वही विडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा है और इसपर लाखो लाइक और कमेन्ट आ चुके है.

वहीँ कुछ यूजर्स ने ऐसे मजेदार कमेन्ट किये है जिन्हें पढकर आपकी हंसी निकल सकती है. इसमें कुछ लोग तो ऐसे भी थे जिन्होंने ये तक लिख था कि लडकी गरीब है इसलिए तो उसने मज़बूरी में बूढ़े से शादी की है. हालांकि विडियो के बारे में और कोई जानकारी नही मिल पाई है. एक यूजर्स का कहना है ये विडियो किसी प्रेंक का हिस्सा भी हो सकती है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button