अमिताभ बच्चन की करोड़ो की सम्पति से बेटा हुआ बेदखल, अभिषेक की जगह कौन होगा वारिस ?
दोस्तों बॉलीवुड के नायक अमिताभ बच्चन को आज किसी पहचान की जरूरत नही है. बॉलीवुड में काम करते हुए उन्हें 50 साल से उपर का समय हो गया है और आज उनकी गिनती सबसे दिग्गज सितारों में होती है. अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में एक से बढकर एक फिल्मे की है. वहीँ उन्होंने कई टीवी शोज भी होस्ट किये है. वे कौन बनेगा करोड़ पति को आज भी होस्ट करते दिखाई देते है और आज भी करोड़ो रूपये की कमाई करते है. आज वे करोड़ो के मालिक है लेकिन अब उनके वारिस को लेकर ऐसी बात सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है.
अभिषेक को एक रुपया नही मिलेगा
वैसे तो अमिताभ बच्चन हमेशा कहते आये है माँ बाप की सम्पति पर उनके बच्चो का अधिकार होता है लेकिन अब ऐसी खबरे सामने आई है जिसमे दावा किया गया है कि बच्चन जी अपने बेटे को एक रुपया भी देने वाले. इस खबर ने हर किसी के होश उड़ा डाले है अगर उनकी संपति का वारिस अभिषेक बच्चन नही होंगे तो फिर कौन है ?
इन दिनों अमिताभ बच्चन का एक विडियो काफी तेजी से लोग शेयर कर रहे है. इस विडियो में अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे है कि वे अपने बच्चो को अपनी सम्पति से एक रुपया भी देने वाले नही है. हालांकि उनका ये विडियो कौन बनेगा करोडपति के सेट का है जिसमे उनके साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आये है. और ये लाइन अमिताभ बच्चन ने मजाक के मूड में कही है.
मेरे बेटे, बेटे होने से उतराधिकारी नही होंगे
दरअसल कौन बनेगा करोडपति में अक्सर अमिताभ बच्चन के परिवार से कोई न कोई सदस्य शामिल हो जाता है. पिछली बार उनकी बेटी, नातिन और पत्नी जया बच्चन शामिल हुए थी. वहीँ इस बार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक भी शो का हिस्सा बने. जिस दौरान अभिषेक ने उनसे पूछा – अगर आप जीतते है तो आप मुझे कितने रूपये देंगे. जवाब में अमिताभ बच्चन कहते है वे एक रुपया भी उन्हें देने वाले नही है. जिसके बाद लोग हंसना शुरू कर देते है.
वहीँ ट्विटर पर अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट कर लिखा है – मेरे बेटे, बेटे होने से उतराधिकारी नही होंगे , बल्कि जो उतराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. ये एक कविता की पंक्तियाँ है जो इनके पिताजी हरिवंश राय बच्चन ने लिखी थी. इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने उन्हें लव यु पापा लिखा है.