2 बच्चो के बाप ऋतिक रौशन पर आया इस हसीना का दिल, कहा शादी करने का मन करता है
दोस्तों ऋतिक रौशन अपनी फिल्मो से ज्यादा अपनी लुक की वजह से जाने जाते है. वे इतने ज्यादा हैंडसम है कि हर लडकी उनपर फ़िदा है. बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी ऋतिक रौशन की दीवानी है और उनसे शादी करने को तैयार है. अब इसी लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है जिसका दिल ऋतिक पर आया है. वैसे ऋतिक है ही इतने हैंडसम कि किसी का भी दिल उनपर आना लाजमी है. ऋतिक शादीशुदा है हालंकि उनका तलाक हो चूका है और अब वे लडकियों के लिए सिंगल है.
कंगना के साथ रहा है नाता
ऋतिक हमेशा से अपने अफेयर की वजह से सुर्खियो में रहे है. उनका नाम बॉलीवुड की दबंग क्वीन कंगना रनौत के साथ भी जुड़ चुका है. कंगना ने मिडिया के सामने अपने प्यार का जिक्र भी कर दिया था लेकिन ऋतिक ने अपने और कंगना के रिश्ते को दोस्ती का नाम देकर मिडिया का मुह बंद करवा दिया था.
कंगना के बाद अब एक और हसीना का दिल ऋतिक के लिए धडक उठा है. यहाँ तक इस हसीना ने उनसे शादी करने की बात तक कहकर लोगो को हैरान कर दिया है. ऋतिक रौशन से शादी करने की लिस्ट में इस हसीना ने बाकी सभी लडकियों को पीछे छोड़ दिया है. ये हसीना और कोई नही बल्कि गायत्री भारद्वाज है जोकि साल 2018 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी है.
दुनिया के सामने हसीना ने कही दिल की बात
गायत्री अपनी खुबसूरती की वजह से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है और अब वे अपने ब्यान की वजह से सुर्खियाँ बटौर रही है. गायत्री का दिल पहले से शादी शुदा ऋतिक रौशन पर आया है जिनके 2 बच्चे भी है. इस बात पर गायत्री ने कहा है उन्हें इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि ऋतिक की शादी हो चुकी है या उनके बच्चे है.
गायत्री ने जिस तरीके से दुनिया के सामने ऋतिक से शादी करने की इच्छा जताई है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है. हालांकि ऋतिक का अभी इसपर कोई जवाब नही आया है. कंगना के बाद ऋतिक को किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ नही देखा गया है. वे अक्सर अपने बच्चो के साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई देते है. अब गायत्री को लेकर उनका क्या कहना है ये तो वक्त ही बतायेगा…