उर्फी के बाद अब राखी सांवत बॉडी प्लांट को लेकर हुई ट्रोल, संगत ने किया यूँ बदनाम
दोस्तों बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सांवत अक्सर अपनी अजीबोगरीब बातो और बयाँन की वजह से चर्चा में रहती है. उनकी हरकतों की वजह से काफी ज्यादा लोग परेशान रहते है और उन्हें ट्रोल भी करते है. लेकिन अब राखी ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग उर्फी की संगत का रंग बताने लग गये है. उर्फी के साथ राखी को कई बार देखा गया है और दोनों की बोन्डिंग काफी ज्यादा दिखाई दी है. उर्फी अपने अजीबोगरीब फैशन की वजह से ट्रोल होती रहती है लेकिन अब राखी ने भी उन्ही का रास्ता अपना लिया और ट्रोल हो गयी.
राखी पर दिखा उर्फी की दोस्ती का असर
हाल ही में राखी सांवत का एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है ये विडियो बीती रात को ऑर्गनाइज हुए डिजिटल अवार्ड्स का है. जिसमे राखी की ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचकर रख दिया है. राखी ने काफी ज्यादा बोल्ड ड्रेस पहनी थी और वे अपनी बॉडी को प्लांट करती दिखाई दी है.
जैसे ही राखी का ये बोल्ड लुक सोशल मिडिया पर लोगो ने देखा तो उन्होंने आइटम गर्ल को खरी खोटी सुनाने में जरा भी देर नही की है. वायरल विडियो बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटीज फोटोग्राफर विरल भ्यानी है. विरल ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर विडियो को शेयर किया है. राखी एक ऐसी एक्ट्रेस है जो बीते कई सालो से लाइमलाइट में है. उन्होंने काफी ज्यादा फिल्मो और गानों में काम किया है.
कौन कितने फटे कपड़े पहन सकता है ?
वहीँ अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से चर्चा में बनी रहती है. वहीँ राखी ने इस इंवेट में रेड कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमे उनकी बॉडी साफ़ नजर आ रही है. लोगो ने उनकी फोटो पर कमेन्ट करते हुए उन्हें उर्फी की बहन तक कह डाला है. वहीँ एक यूजर्स ने लिखा – ऐसी होती है उर्फी की संगत.
एक यूजर ने हद ही कर दी जब उसने लिख दिया उर्फी और राखी में कॉम्पिटीशन चल रहा है कौन कितने फटे हुए कपड़े पहन सकता है. इस कमेन्ट को पढकर काफी सारे लोगो ने उसे लाइक भी किया है. राखी विडियो में रवीना टंडन को अपना फेवरिट बताती दिखाई दी जिसके बाद ट्रोल्स ने कह दिया – इसके तो सभी फेवरिट होते है. उर्फी की दोस्ती राखी पर आख़िरकार भारी पड़ ही गयी.