कभी संजय दत्त के प्यार में पागल थी माधुरी दीक्षित, एक वजह से नही हो पाई शादी
दोस्तों हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपना जन्मदिन मनाया है. एक्ट्रेस 55 साल की हो गयी है और बढती उम्र के साथ वे और भी ज्यादा खुबसूरत होती जा रही है. एक समय था जब माधुरी अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना देती है. अब माधुरी के लव अफेयर की एक खबर वायरल हो रही है जिसमे उनका सम्बन्ध सुपरस्टार संजय दत्त के साथ बताया जा रहा है. 90 के दशक में माधुरी संजय दत्त के प्यार में पागल थी लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो इनकी शादी नही हो पाई. आइये जानते है इनकी अधूरी प्रेम कहानी ..
पहली बार में हुआ था प्यार
संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित की पहली मुलाक़ात साजन फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस फिल्म को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया और उधर संजय दत्त संग माधुरी की प्रेम कहानी शुरू हो गयी. इसके बाद दोनों के लव अफेयर के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में होने लगे. हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात नही की थी.
दोनों की प्रेम कहानी उस मोड़ तक पहुँच चुकी थी जब उन्होंने शादी करने का फैसला भी कर लिया था. लेकिन ये वही समय था जब संजय दत्त का नाम मुंबई बम्ब ब्लास्ट में आ गया. फिर क्या था संजय दत्त पर देश विद्रोह जैसे कई दोष लगाये गये और उन्हें टाडा कानून के तहत जेल जाना पड़ा था.
शादी का फैसला लेते ही बनी दुरी
संजय दत्त के जेल जाने के बाद माधुरी दीक्षित ने उनसे बात करना बंद कर दिया था. संजय दत्त की इमेज खराब हो चुकी थी और माधुरी अपना करियर उनके चक्कर में बर्बाद नही करना चाहती थी इसलिए उन्होंने संजय दत्त से दुरी बनाना सही समझा. यहाँ तक संजय दत्त जब जेल से बाहर आये तब भी माधुरी ने उनसे बात नही की थी.
वहीँ खबरों की माने तो अगर संजय दत्त को जेल न जाना पड़ता तो शायद आज माधुरी संजय दत्त की पत्नी होती. हालांकि अब इन्होने बात करना शुरू कर दिया है. 26 साल बाद दोनों ने बात भी की और साथ में काम भी किया है. वहीँ दोनों अपनी अपनी जिन्दगी में काफी आगे बढ़ गये है. दोनों के 2, 2 बच्चे भी है.